Delhi News: बुराड़ी के सत्य विहार इलाके के लोगों को मिलेगा टूटी सड़कों और सीवरेज की समस्या से निजात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2128908

Delhi News: बुराड़ी के सत्य विहार इलाके के लोगों को मिलेगा टूटी सड़कों और सीवरेज की समस्या से निजात

Delhi News: संत नगर वार्ड-9 के सत्य विहार में रहने वाले लोग कई सालों से नरकीय जीवन जीने को मजबूर थे. स्थानीय विधायक संजीव झा द्वारा यहां नालियों और सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है. 

Delhi News: बुराड़ी के सत्य विहार इलाके के लोगों को मिलेगा टूटी सड़कों और सीवरेज की समस्या से निजात

Delhi News: बुराड़ी विधानसभा के संत नगर वार्ड-9 में सत्य विहार के माखन चौक से जोहड़ तक विधायक संजीव झा द्वारा गलियों व नालियों का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है. इस दौरान स्थानीय निगम पार्षद रूबी रावत भी वहीं मौजूद रहीं. संत नगर वार्ड-9 के सत्य विहार में रहने वाले लोग कई सालों से नरकीय जीवन जीने को मजबूर थे. टूटी सड़कों और नालियों के बाहर बहते पानी की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. निर्माण कार्य शुरू होने के बाद अब जल्द ही लोगों को इन सभी परेशानियों से निजात मिल जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली के इस इलाके में लोगों को टूटी सड़कों, नालियों की परेशानी से जल्द मिलेगी निजात

विधायक संजीव झा द्वारा बुराड़ी विधानसभा के सत्य विहार में माखन चौक से जोहड़ तक नालियों, गलियों और सीवरेज पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू कर दिया गया है. यहां रहने वाले लोग काफी सालों से मूलभूत सुविधाओं के आभाव में अपना जीवन बिता रहे थे. टूटी सड़कों की वजह से आए दिन यहां सड़क हादसे होते हैं. वहीं दूसरी ओर नालियों के बाहर बहते पानी की वजह से चारों ओर गंदगी फैल जाती है और बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. काफी समय से यहां के लोगों द्वारा जिम्मेदारों से इन सुविधाओं की मांग की जा रही है. जिसके बाद अब विधायक संजीव झा द्वारा निर्माण कार्य की शुरुआत कराई गई है. 

दरअसल बुराड़ी विधानसभा के विधायक संजीव झा द्वारा लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया गया है. अक्सर वो लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानने और उन्हें दूर करने की प्रयास करते हैं. इसी क्रम में बुराड़ी में  जगह-जगह गलियां, सड़कें, सीवरेज पाइपलाइन, पीएनजी गैस पाइपलाइन , पार्कों का सौंदर्यीकरण सहित कई विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से स्थानीय लोग भी काफी खुश हैं.

Input- Nasim Ahmad