मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे केजरीवाल और भगवंत मान, 2024 की रणनीति पर की चर्चा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1585385

मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे केजरीवाल और भगवंत मान, 2024 की रणनीति पर की चर्चा

मुलाकात के बाद तीनों नेताओं ने मीडिया से बात की और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उद्धव ठाकरे ने बताया कि केजरीवाल क्यों आए हैं कारण बताने की आवश्कता नहीं, देशभर के नेताओं से मेरी बात हो रही है कि मिलकर देश को मजबूत कैसे बनाया जाए.

मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे केजरीवाल और भगवंत मान, 2024 की रणनीति पर की चर्चा

नई दिल्लीः अपने मुंबई दौरे पर पहुंचे दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब मुखमंत्री भागवत मान आज उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री पहुंचे. जहां दोनों के बीच आधे घंटे तक बातचीत चली. मुलाकात के बाद तीनों नेताओं ने मीडिया से बात की और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उद्धव ठाकरे ने बताया कि केजरीवाल क्यों आए हैं कारण बताने की आवश्कता नहीं, देशभर के नेताओं से मेरी बात हो रही है कि मिलकर देश को मजबूत कैसे बनाया जाए.

इसी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे चाय पर उद्धव जी ने आमंत्रित किया. उद्धव जी से एक लंबे समय से मैं मिलना चाहता था, जिस प्रकार... उन्होंने कोरोना को नियंत्रित किया वह काबिले तारीफ है. उनसे काफी कुछ सीखने को मिला. कई चीजों पर हमने चर्चा की. इसी के साथ युवा बेरोजगार हैं नौकरी का वादा किया गया था, लेकिन आज ठोकर खा रहा है.

ये भी पढ़ेंः उपराज्यपाल के आदेश पर काम नहीं करेंगे दिल्ली के अधिकारी!

केजरीवाल ने आगे कहा कि केंद्र सरकार कुछ पूंजीपति को फायदा देने के लिए देश को गिरवी रख रही है. LIC को बेचा जा रहा है.  देश को आगे बढ़ने के लिए एक दूसरे से सीखने की जरूरत है लड़ने की नहीं. हम आगे भी मिलते रहेंगे. तो वहीं, पंजाब के सीएम भागवत मान ने अपने बयान में कहा कि पंजाब और महाराष्ट्र का गहरा नाता रहा है. वीर सूरमाओं की जमीन है जिन्होंने मिलकर देश की आजादी में योगदान किया है.

उन्होंने आगे बताया कि आजादी के लिए बड़ी कुर्बानियां दी हैं. देश को सोने की चिड़िया के पंख किसने नोचे कौन है वो बड़े लोग जो देश को लूट कर भाग रहे हैं. देश में सच्ची नियत वाले लोगों को एक साथ होना चाहिए. केजरीवाल ने आगे कहा देश में एक पार्टी है जो चुनाव के बारे में सोचती है हम देश के बारे में सोचते हैं. हमने गरीबी पर चर्चा की चुनाव पर नहीं.

ये भी पढ़ेंः Shark Tank शो की तर्ज पर सरकार युवाओं को बनाएगी बिजनेसमैन, नए स्टार्टअप के लिए भी देगा फंड

महाराष्ट्र की राजनीति पर केजरीवाल ने कहा कि उद्धव जी की पार्टी की चोरी हुई, नाम चोरी हुआ. इनके पिता शेर थे और उद्धव शेर के बेटे हैं. उम्मीद करता हूं कि उद्धव को सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा. अगर चुनाव होते हैं तो उद्धव जी को जीत मिलेगी. इस बीच MCD चुनाव को लेकर केजरीवाल ने कहा कि उन्हें गुंडा गर्दी के अलावा कुछ और नहीं आता. ये लोग आपस में क्यों लड़ रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि जनता ने हमें मेयर दिया है. अगर मेयर के चुनाव के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा तो शर्म की बात है. कायर लोग एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं. इसी के साथ पंजाब खालिस्तान विवाद पर भागवत मान ने कहा कि पंजाब का लॉ एंड ऑर्डर नियंत्रण में है, लोगों में भाईचारा है. कई इंडस्ट्री इन्वेस्टमेंट कर रही हैं.