Trending Photos
Delhi Crime: दिल्ली के अमन विहार इलाके में एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से कंट्रीमेड पिस्टल के साथ दो जिंदा कारतूस, चोरी की बाइक और मौके से चार खाली कारतूस भी बरामद किए गए है.
पुलिस ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक गुप्त सूचना मिली कि एक हथियारबंद व्यक्ति अमन विहार इलाके में आएगा. अगर समय रहते ही कार्रवाई की जाती है. तो इसे गिरफ्तार किया जा सकता है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आई और कार्रवाई शुरू की गई. इस दौरान पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर जाल बिछाया और इसे आते हुए देखा गया. आरोपी ने पुलिस टीम को देखकर मौके भागने के लिए गोली चलाई.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम से गिरफ्तार हुई अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास और साला गिरफ्तार
कंट्रीमेड पिस्टल के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा कि उसके बाद भी आरोपी ने फायरिंग की. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई. जो आरोपी के पैर में जा लगी. इसके बाद आरोपी को पुलिस पकड़ लिया गया और उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. आरोपी के पास से कंट्रीमेड पिस्टल के साथ दो जिंदा कारतूस, चोरी की बाइक और मौके से चार खाली कारतूस भी बरामद किए है.
पकड़े गए आरोपी की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है. जो झपटमारी की वारदातों में शामिल था और पुलिस को इसकी तलाश थी. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Input: Deepak