बिनामर्जी पहले युवती की Social Media पर लगाई फोटो, फिर हटाने के नाम पर वसूले 7 लाख
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1406869

बिनामर्जी पहले युवती की Social Media पर लगाई फोटो, फिर हटाने के नाम पर वसूले 7 लाख

दिल्ली में आए दिन साइबर क्राइम से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली के आरके पुरम से ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमे आरोपी ने पीड़ित से 7 लाख रुपये वसूले. 

बिनामर्जी पहले युवती की Social Media पर लगाई फोटो,  फिर हटाने के नाम पर वसूले 7 लाख

नई दिल्ली: दिल्ली के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट आरके पुरम (RK Puram) में एनसीआरपी पोर्टल  (Cyber Crime Reporting Portal) पर एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद थाना साइबर पुलिस जांच में जुटी और मिली जानकारी के अनुसार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या है पूरा मामला?
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति उसे ईमेल और मैसेज के माध्यम से लगातार परेशान और धमका रहा था . इतना ही नहीं इंस्टाग्राम (Instagram), वॉट्सऐप (Whatsapp)और फेसबुक (Facebook) पर उसकी सहमति के बिना तस्वीरें अपलोड कर रहा था. उसकी तस्वीरें उसके दोस्तों और परिवार को भेजकर उसे बदनाम कर रहा था. पुलिस को मिली जानकारी के बाद आरोपी अंशुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

ये भी पढ़ें: जीवनसाथी डॉट कॉम पर पापा की पोस्ट से ऐंठता था लड़कियों से पैसे, महिला SI ने यूं सिखाया सबक

दिल्ली पुलिस ने इस आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. जिसका नाम अंशुल श्रीवास्तव उम्र 40 साल है. आरोपी ने महिला की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था और उन्हें वहां से हटाने के लिए आरोपी ने रुपयों की मांग की. शिकायतकर्ता से इंस्टाग्राम और फेसबुक से तस्वीरें हटाने के लिए आरोपी ने 7 लाख रुपये वसूले. 

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन (Mobile Phone), दो सिम कार्ड (Sim Card), दो एटीएम कार्ड (ATM Card) और एक बैंक चेक बुक (Bank Cheque Book) बरामद की है. आरोपी ने पीड़िता से आरटीजीएस (RTGS- Real Time Gross Settlement) के माध्यम से पैसों की वसूली की. साउथ वेस्ट जिला साइबर पुलिस ने IPC की कई धाराओं में 354A, 384, 506, 499, 420, 509 में मामला को दर्ज किया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. पुलिस का ऐसा कहना है कि इस आरोपी के पकड़े जाने से कई मामलों का खुलासा हो सकता है.अब देखना यह होगा कि आखिर इस आरोपी को कब तक सजा मिलेगी.