Delhi Fire News: दिल्ली कैंट में DTC बस में लगी आग, 2 यात्री झुलसे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2491202

Delhi Fire News: दिल्ली कैंट में DTC बस में लगी आग, 2 यात्री झुलसे

दिल्ली कैंट इलाके में DTC बस में आग लगने का मामला सामने आया. बस में आग लगते ही यात्रियो में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने से 2 यात्री झुलस गए. वहीं बाकी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, बस रूट नंबर 442 आजादपुर से नहेरु प्लेस जा रही थी.

Delhi Fire News: दिल्ली कैंट में DTC बस में लगी आग, 2 यात्री झुलसे

Delhi Fire News: दिल्ली कैंट इलाके में DTC बस में आग लगने का मामला सामने आया. बस में आग लगते ही यात्रियो में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने से 2 यात्री झुलस गए. वहीं बाकी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, बस रूट नंबर 442 आजादपुर से नहेरु प्लेस जा रही थी. दमकल की दो गाड़ियां मौके पर हैं और पुविल जांच में जुटी है.

बस ड्राइवर और कंडक्टर ने बस में आग को देखते ही साइड में रोक दी और यात्रियों को बाहर निकाला गया. इस दौरान दो यात्री झूलस गए. बस में लाग लहने सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगा है, जो की किसी यात्री ने बनाया है. फिलहाल फॉरेनसीक्स टीम मौके पर पहुंचक DTC बस की जांच करने में जुटी है. आग का क्या कारण रहा, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा.   

अधिक जानकारी मिलने पर खबर को अपडेट किया जाएगा.