Delhi Election 2025: चुनाव से पहले किसी भी सीट पर नहीं कटेंगे बड़े पैमाने पर वोट, आयोग ने दिया AAP को आश्वासन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2555536

Delhi Election 2025: चुनाव से पहले किसी भी सीट पर नहीं कटेंगे बड़े पैमाने पर वोट, आयोग ने दिया AAP को आश्वासन

Delhi Assembly Electiion 2025 : अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर चुनाव आयोग व्यक्त किया है. पत्र में उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि वोटर लिस्ट से बड़े पैमाने पर नाम काटने की घटनाओं पर कैसे रोक लगेगी. 

Delhi Election 2025: चुनाव से पहले किसी भी सीट पर नहीं कटेंगे बड़े पैमाने पर वोट, आयोग ने दिया AAP को आश्वासन

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम हटवाने का आरोप लगाया है. इसी मुद्दे पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें अपनी चिंता से अवगत कराया था. उनका कहना है कि बीजेपी दिल्ली के गरीब लोगों, दलितों और झुग्गियों में रहने वालों के वोट काटने का षड्यंत्र रच रही है. चुनाव आयोग ने AAP के प्रतिनिधिमंडल की बातों को धैर्यपूर्वक सुना। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पार्टी को क्या आश्वासन दिए, इसकी जानकारी अरविंद केजरीवाल ने एक पत्र के माध्यम से दी. 

नई दिल्ली से विधायक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सीईसी राजीव कुमार को पत्र लिखकर चुनाव आयोग के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया. केजरीवाल ने बताया कि चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि आगामी विधानसभा चुनावों तक दिल्ली के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची से बड़े पैमाने पर नाम हटाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

फॉर्म 7 भरने के बाद ही हटाए जाएंगे नाम 
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी व्यक्ति या BLA की सूची के आधार पर मतदाताओं के नाम हटाना संभव नहीं होगा. केवल तब ही मतदाता सूची से नाम हटाने की कार्रवाई की जाएगी, जब फॉर्म 7 भरे जाएंगे. इसके अलावा, चुनाव आयोग के अधिकारी पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए रखेंगे.

BLO सत्यापन करेगा
यदि किसी मतदाता का नाम हटाने का मजबूत कारण मिलता है तो क्षेत्रीय चुनाव अधिकारी (BLO) इसका सत्यापन करेगा. यह प्रक्रिया सभी राजनीतिक दलों के BLAs की उपस्थिति में होगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी. चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि यदि कोई व्यक्ति (जो BLA नहीं है). 5 या उससे अधिक मतदाताओं के नाम हटाने का आवेदन करता है तो संबंधित ERO/AERO व्यक्तिगत रूप से क्षेत्रीय जांच करेंगे. इस दौरान ये सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी वैध वोटर का नाम सूची से न हटे.

तो आयोग FIR कराएगा दर्ज 
यदि BLAs/व्यक्तियों ने बड़े पैमाने पर गलत तरीके से मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने के लिए आवेदन किए हैं तो चुनाव आयोग ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कराएगा.

सुझावों का किया स्वागत 
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के सुझावों और मार्गदर्शन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में हम आपको यह आश्वस्त करते हैं कि हम आपके सुझावों और मार्गदर्शन का स्वागत करते हैं ताकि हम दिल्ली में चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता की रक्षा में अपनी सही भूमिका निभा सकें. 

ये भी पढ़ें:  Haryana News: 6 जनवरी के बाद हो सकती है निकाय चुनाव की घोषणा

ये भी पढ़ें: दिल्ली में महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये, कल से शुरू होगा रजिट्रेशन 

Trending news