कंझावला केस में नया खुलासा, एक्सीडेंट के समय अंजली अकेली नहीं थी, जानें दोस्त ने क्यों नहीं की मदद?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1512299

कंझावला केस में नया खुलासा, एक्सीडेंट के समय अंजली अकेली नहीं थी, जानें दोस्त ने क्यों नहीं की मदद?

दिल्ली कंझवला केस में एक नया मोड़ सामने आया है. पुलिस को जांच के दौरान पता लगा है कि हादसे के वक्त अंजली अकेली नहीं थी. उसके साथ उस समय एक और लड़की थी.

कंझावला केस में नया खुलासा, एक्सीडेंट के समय अंजली अकेली नहीं थी, जानें दोस्त ने क्यों नहीं की मदद?

नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला सड़क हादसे में एक नया मोड़ सामने आया है. पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि हादसे के समय मृतका स्कूटी पर अकेली नहीं थी. इसके साथ एक और लड़की थी. पुलिस ने लड़की को ट्रेस कर लिया है. जल्द ही पुलिस लड़की का बयान ले सकती है.

ये भी पढ़ें: आज से फिर शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा, दिल्ली के इन रास्तों से होते हुए पहुंचेगी U.P.

बता दें कि पुलिस जांच के दौरान लड़की का रूट ट्रेस कर रही थी, तब उन्हें पता लगा की युवती स्कूटी पर अकेली नहीं थी. एक्सीडेंट के समय एक और लड़की स्कूटी पर सवार थी. बताया जा रहा है, उसे हादसे में थोड़ी चोट आई थी और वह अपने घर चली गई, लेकिन अंजली का पैस गाड़ी के एक्सेल में फंस गया, जिसके बाद आरोपी लड़की को घसीटते रहे.

उठ रहे ये सवाल
वहीं अब सवाल ये उठता है कि जब एक्सीडेंट हुआ तो दूसरी लड़की ने अंजली को बचाया क्यों नहीं. पुलिस को हादसे के बारे में जानकारी क्यों नहीं दी. क्यों उसे मौत के मुंह में छोड़ कर चली गई. क्यों उसने नहीं देखा कि उसकी दोस्त अंजली कहा है.

वहीं इस मामले में पहले ही हत्या और रेप के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं ये भी हो सकता है कि आरोपियों ने जानबूझकर एक्सीडेंट किया हो. इसके बाद दोस्त को डरा धमका कर भेज दिया गया हो, जिससे वो सहम गई हो. क्योंकि आप खुद ही सोचिए कि आप किसी के साथ जा रहे हैं और कुछ ऐसी घटना हो जाए, जिसमें आपको थोड़ी बहुत चोट आए तो क्या आप ये नहीं देखेंगे की आपके दोस्त की क्या हालत है, या फिर वो कहा है. 

कंझावला हादसे में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सीपी ने ब्रीफिंग में अंजली के एक्सीडेंट के बारे में बताया था, लेकिन तब तक कोई दूसरी लड़की के बारे में जानकारी नहीं थी.