Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने सभी संबंधित एजेंसियों/विभागों के अधिकारियों के साथ वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहने वाले और जर्जर स्थिति में पहुंच चुके तीनों स्थानों का दौरा किया. उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को इन स्थलों का स्थानीय मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन (एमटीए) के परामर्श से जल्द से जल्द जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण, और नवीनीकरण करने का निर्देश दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कश्मीरी गेट पर सेंट जेम्स चर्च के आसपास का बाजार, मूल रूप से, एक सेमी सर्केल के रूप में डिजाइन किया गया था, जिसमें अलग-अलग दुकाने थीं, जिन पर लोहे की जाली लगाई गई थीं और लोगों की आवाजाही के लिए रास्तों को बनाया गया था. अब यह, अव्यवस्था, अतिक्रमण और बिना सोचे समझे किए गए निर्माण के कारण लगातार ढह रहा है. उपराज्यपाल ने कहा कि नागरिक एजेंसियों की उपेक्षा से पूरे ऐतिहासिक परिसर ने अपना मूल डिजाइन खो दिया है और यह दुकानों के खतरनाक समूह में विकसित हो गया है. उन्होंने दुकानों और पार्किंग के रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण के मुद्दे को भी उठाया.


उन्होंने जर्जर होते ढांचे की तुरंत मरम्मत और उसके जीर्णोंद्धार कर उसे पुराने मूल स्वरूप में लाने और स्थानीय दुकानदारों और एमटीए के परामर्श से पार्किंग समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. कमला मार्केट का डिजाइन गोल मार्केट और क्नॉट प्लेस की तर्ज पर किया गया था, जिसका उद्घाटन देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने किया था. उपराज्यपाल का सामना यहां पर गंदगी, झूलते बिजली के तारों, टूटी दीवारें, अनाधिकृत रूप से मार्केट की छत पर बनाए स्टोरेज, खुले में पेशाब करने, बदहाल और मरम्मत को तरस रहे कवर्ड रास्तों से हुआ. यह प्रतिष्ठित मार्केट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली में आने या जाने वाले किसी भी यात्री के लिए हर्ष का विषय होनी चाहिए थी, लेकिन अतिक्रमण की वजह से यह आंखों की किरकिरी बन गई है.


ये भी पढ़ें: Sonipat: महिला से शादी करने के चक्कर में प्रेमी ने दो बच्चों को उतारा मौत के घाट


मार्केट के ऊपर बना क्लॉक टावर धूल और गंदगी से पटा हुआ था और काम नहीं कर रहा था. इतना ही नहीं राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद द्वारा इसके उद्घाटन की स्मृति में लगी संगमरमर की पट्टिका भी टूटी हुई थी. उपराज्यपाल ने तत्काल यहां सफाई और इसके जीर्णोद्धार के निर्देश दिए. श्रद्धानंद मार्ग, जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक और फिर आगे तीस हजारी की ओर जाता है और जिसके बीच में खारी बावली, सदर बाजार और नया बाजार आदि जैसे वाणिज्यिक केंद्र आते हैं. वहां से गुजरते हुए उपराज्यपाल ने गंदगी, सड़कों की खराब हालत, फुटपाथों का अतिक्रमण और यातायात कुप्रबंधन को भी देखा.


उपराज्यपाल ने जोर देकर कहा कि यह चौड़ी सड़क पुरानी और नई दिल्ली के बीच एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में काम करने के अलावा, समय और दूरी को भी काफी कम कर सकती हैं. इसके लिए एक व्यापक पुनर्विकास योजना की जरूरत है. उन्होंने संबंधित एजेंसियों से इलाके की तुरंत साफ-सफाई शुरू करने और यहां के दुकानदारों से परामर्श कर पूरे हिस्से में भीड़ कम करने और नया स्वरूप देने के लिए एक कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया.