फुटपाथ पर बैठे शख्स ने भूखे युवक को दी रोटी और बदले में उसने मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1277049

फुटपाथ पर बैठे शख्स ने भूखे युवक को दी रोटी और बदले में उसने मौत

दिल्ली में एक शराबी ने एक शख्स को रोटी न देने पर जान से मार दिया. दो रिक्शे वाले फुटपाथ पर बैठकर खाना खा रहे थे तभी एक शराबी ने उनसे खाना मांगा तो उन्होंने एक रोटी उसे दे दी. दूसरी रोटी मांगने पर मना कर दिया. इसके बाद शराबी ने एक की हत्या कर दी.

फुटपाथ पर बैठे शख्स ने भूखे युवक को दी रोटी और बदले में उसने मौत

नीरज गौड़/नई दिल्ली: दिल्ली में बहुत ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक बार रोटी-सब्जी देने के बाद दोबारा रोटी नहीं देने पर एक रिक्शा चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. ये वारदात उस वक्त हुई जब मुन्ना अपने साथी के साथ फुटपाथ पर बैठकर खाना खा रहा था. मामला करोल बाग थाने के इलाके का है. हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी (CCTV) फुटेज की मदद से आरोपी को 6 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया. मृतक की पहचान मुन्ना (40) के रूप में हुई है. 

ये भी पढ़ें: हिंदू के बाद सिख महिला को लव जिहाद में फंसाकर देना चाहता था इस नापाक साजिश को अंजाम, हुआ बड़ा खुलासा

दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी (DCP) श्वेता चौहान ने बताया की मंगलवार रात करीब 10:20 बजे कंट्रोल रूम को कॉल मिली कि गली नं-35 बीडनपुरा स्थित एक शख्स खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में आरएमएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छानबीन के दौरान चश्मदीद गवाह लखन ने पुलिस को बताया कि बीती रात वह अपने साथी मुन्ना के साथ आर्य समाज रोड स्थित फुटपाथ पर बैठा हुआ था और दोनों खाना खा रहे थे. इसी दौरान नशे की हालत में एक व्यक्ति वहां आया उसने खाना मांगा और मुन्ना ने उसे अपने खाने के पैकेट से एक रोटी दे दी. इसके बाद उस व्यक्ति ने फिर से एक और रोटी मांगी तो मुन्ना ने उसे देने से इंकार कर दिया. इसपर नशे में धुत व्यक्ति ने चिल्लाना शुरू कर दिया और गाली-गलौज करने लगा.  इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हो गई और आरोपी ने इसी बीच चाकू निकालकर मुन्ना के पेट पर एक के बार एक कर तीन वार किए. इसके बाद आरोपी फरार हो गया.

पुलिस ने जांच करते हुए टीम ने सड़क किनारे और पार्क क्षेत्र में रुके सभी मजदूरों, आवारा और संदिग्धों की जानकारी जुटाई. कड़ी मशक्त के बाद और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करोल बाग के पार्क में सो रहे आरोपी की पहचान कर उसे दबोच लिया गया. आरोपी ने सख्ती से पूछताछ के बाद अपना जुर्म कबूल लिया. आरोपी की पहचान आगरा, उत्तर प्रदेश निवासी फिरोज खान उर्फ मन्नू (26) के तौर पर हुई. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है. जांच में मालूम हुआ है कि फिरोज पढ़ा लिखा नहीं है और नशे का आदि है. वह मजदूरी का काम करता है और रोजाना 150-200 रुपये कमाता है. उसकी शराब पीने की आदत के कारण उसके परिवार ने उसे घर से निकाल दिया था.