Delhi MCD Election 2022: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, अमित शाह समेत कई बड़े नाम शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1445960

Delhi MCD Election 2022: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, अमित शाह समेत कई बड़े नाम शामिल

Delhi MCD Election 2022 के देखते हुए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें बीजेपी के 4 नेताओं के नाम शामिल हैं. 

 Delhi MCD Election 2022: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, अमित शाह समेत कई बड़े नाम शामिल

नई दिल्ली: दिल्ली के नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election 2022) को देखते हुए नामांकन के बाद चुनाव प्रचार की प्रक्रिया तेज हो गई है. इसी बीच एमसीडी चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है.  इस लिस्ट में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं

भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 11 केंद्रीय मंत्रियों को जगह दी है. इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्री जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी दिल्ली नगर निगम चुनाव में स्टार प्रचारक होंगे. 

ये भी पढ़ें: Delhi MCD Election 2022: BJP के पोस्टर पर AAP MLA बोले- इससे हमें नुकसान नहीं फायदा होगा

एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी ने कई मेगा रोड शो करने का प्लान तैयार किया है. चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली के सभी इलाकों में बीजेपी 14 रोड शो करेगी. इसका आयोजन 20 नवंबर को किया जाएगा. बीजेपी के इस रोड शो में बीजेपी के बड़े नेता और गृह मंत्री अमित मैदान में उतरेंगे. 

इस चुनाव में बीजेपी और AAP के बीच जोरदार टक्कर के आसार नजर आ रहे हैं. बता दें कि 15 सालों से दिल्ली नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा है. एक तरफ जहां बीजेपी एक बार फिर एमसीडी में आने का दावा कर रही है. वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी इन चुनावों में इस बार बीजेपी को मात देने का दावा कर रही है.