Delhi News: हिंदू राव अस्पताल में आपसी विवाद के बाद रेजिडेंट डॉक्टर और कर्मचारी हड़ताल पर, मरीजों को हो रही परेशानी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1835912

Delhi News: हिंदू राव अस्पताल में आपसी विवाद के बाद रेजिडेंट डॉक्टर और कर्मचारी हड़ताल पर, मरीजों को हो रही परेशानी

Delhi News: दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल हिंदू राव में रेजिडेंट डॉक्टर और कर्मचारियों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है, जिसकी वजह से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही. 

Delhi News: हिंदू राव अस्पताल में आपसी विवाद के बाद रेजिडेंट डॉक्टर और कर्मचारी हड़ताल पर, मरीजों को हो रही परेशानी

Delhi News: दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल हिंदू राव में रेजिडेंट डॉक्टर और ग्रुप-C, D के कर्मचारी एक दूसरे के आमने सामने हैं. रेजिडेंट डॉक्टर और कर्मचारियों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है. रेजिडेंट डॉक्टर और कर्मचारियों की आपसी लड़ाई की वजह से मरीजों को इलाज के लिए एक जगह से दूसरी जगह भटकना पड़ेगा. 

क्या है पूरा मामला
बीते 16 अगस्त को हिंदू राव अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारियों के बीच हाथापाई की खबर सामने आई थी. कर्मचारियों का आरोप है कि मरीज डॉक्टर को दिखाने आया था, लेकिन उसको डॉक्टर ने नहीं देखा, जिसके बाद डॉक्टर और कर्मचारियों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. अस्पताल प्रशासन को जब इस पूरे मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने कर्मचारी का ट्रांसफर कर दिया. 

कर्मचारियों की मांग
अब कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है. उनका कहना है कि प्रशासन ने मनमानी करते हुए एक तरफ फैसला लिया और कर्मचारी का ट्रांसफर कर दिया. इसी वजह से हमने हड़ताल का ऐलान किया है. 

ये भी पढ़ें- G-20 Summit: CTI ने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर की G-20 समिट के दौरान बाजारों को खुला रखने की मांग

वहीं दूसरी तरफ रेजिडेंट डॉक्टर्स का आरोप है कि इस घटना के बाद वह अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस घटना के बाद अस्पताल कर्मचारी के ऊपर मामला दर्ज हो. रेजिडेंट डॉक्टर का कहना है कि अस्पताल प्रशासन ने दबाव के कारण उसका ट्रांसफर भी फिलहाल रोक दिया है, ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज हो और उनका ट्रांसफर किया जाए. जब तक ऐसा नहीं होता उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

मरीजों को भुगतना पड़ेगा खामियाजा
 रेजिडेंट डॉक्टर्स और कर्मचारियों के बीच हुए विवाद का सबसे ज्यादा असर मरीजों पर देखने को मिलेगा. दोनों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल का ऐलान किया है, ऐसे में अब मरीजों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा.  

Input- Vijay Kumar