Delhi MetroTimings: दिवाली के चलते दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, सफर करने से पहले यहां देखें पूरा शेड्यूल
Delhi metro Timings: DMRC ने दिवाली त्यौहार को लेकर मेट्रो ट्रेन सेवाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. दिवाली वाले दिन रात के वक्त ट्रेन सेवाओं को बदल दिया है. ऐसे में अन्य दिनों की तरह इस दिन रविवार को देर रात 11 बजे अंतिम मेट्रो ट्रेन नहीं मिलेगी, बल्कि आखिरी ट्रेन सिर्फ 10 बजे तक ही चलेगी.
Delhi metro Timings: देशभर में त्योहारों की सीजन शुरू हो गया है. इस बीच दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग को लेकर ने नया अपडेट जारी कर दिया है. इस बार दिवाली का पर्व 12 नवंबर को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इस दिन रविवार का दिन पड़ रहा है. इसी को लेकर मेट्रो ट्रेन की टाइमिंग में कुछ बदलाव किया गया है. इसलिए अगर आप दिवाली के मौके पर कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले मेट्रो का शेड्यूल को अच्छे से जान लें.
ये हुआ है बदलाव
हाल ही में, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने दिवाली त्यौहार को लेकर मेट्रो ट्रेन सेवाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. दिवाली वाले दिन रात के वक्त ट्रेन सेवाओं को बदल दिया है. ऐसे में अन्य दिनों की तरह इस दिन रविवार को देर रात 11 बजे अंतिम मेट्रो ट्रेन नहीं मिलेगी, बल्कि आखिरी ट्रेन सिर्फ 10 बजे तक ही चलेगी. इसका मतलब सभी ट्रेन दिवाली की रात टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम ट्रेन 11 बजे की जगह 10 बजे चलाने का फैसला किया है. इसके बाद दिल्ली मेट्रो की किसी भी स्टेशनों पर 10 बजकर 5 मिनट पर मेट्रो नहीं मिलेगी.
DMRC ने दी जानकारी
इसी के साथ DMRC ने जानकारी देते हुए बताया कि दिवाली के दिन मेट्रो सर्विस सुबह 6 बजे सभी लाइनों और सेक्शनों के लिए शुरू होगा. जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए यह सेवा सुबह 4.45 बजे ही चालू हो जाएगी. जबकि उसी रात आखिरी ट्रेन टर्मिनल स्टेशन यानी यात्रा शुरू होने वाले स्टेशन से रात 10 बजे निकलेगी. इसी के साथ नोएडा और गाजियाबाद की ओर जाने वाली मेट्रो की भी टाइमिंग में भी बदलाव किया जा सकता है और इसकी भी जानकारी जल्द ही DMRC जानकारी देगा. पिछले साल भी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने दिवाली के पर्व पर मेट्रो की टाइमिंग को लेकर बदलाव किया था. क्योंकि, मेट्रो में एनसीआर के विभिन्न इलाकों के यात्री सफर करते हैं.