Delhi Metro Golden Line: जल्द शुरू होगा दिल्ली मेट्रो का गोल्डन टाइम! साउथ दिल्ली के कोरिडोर पर दौड़ेगी बिना ड्राइवर के ट्रेन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2130794

Delhi Metro Golden Line: जल्द शुरू होगा दिल्ली मेट्रो का गोल्डन टाइम! साउथ दिल्ली के कोरिडोर पर दौड़ेगी बिना ड्राइवर के ट्रेन

Delhi Metro Golden Line: साउथ दिल्ली के लोगों जल्द की गोल्डन मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है. गोल्डन मेट्रो साकेत, संगम विहार, तिगड़ी और तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी के स्टेशनों पर दौड़ेगी. 

Delhi Metro Golden Line: जल्द शुरू होगा दिल्ली मेट्रो का गोल्डन टाइम! साउथ दिल्ली के कोरिडोर पर दौड़ेगी बिना ड्राइवर के ट्रेन

Delhi Metro Golden Line: दिल्ली मेट्रो देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बनता जा रहा है. दिल्ली में ब्लू, रेड, येलो,  ग्रीन, पिंक, पर्पल, वायलेट, ग्रे लाइन के साथ एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी मेट्रो की लाइन पर मौजूद है. मगर अब दिल्ली मेट्रो के बेड़े में एक और सुनहरा रंग जुड़ने जा रहा है और जल्द ही दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन शुरू होगी. यह मेट्रो  एयरोसिटी से तुगलकाबाद के बीच बनने जा रही है. इस कॉरिडोर का काम पूरा करने के लिए DMRC 24 घंटे काम में लगी हुई है.

इसलिए बदला मेट्रो कॉरिडोर का रंग

बता दें कि DMRC ने यात्रियों की सुविधा के लिए हर मेट्रो कॉरिडोर को एक अलग पहचान दी है. पहले इस कॉरिडोर को सिल्वर लाइन का कलर दिया गया था. लेकिन, हाल ही में DMRC ने इस कॉरिडोर का कलर बद दिया. DMRC ने यह फैसला बेहतर विजिब्लिटी और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया है. यात्रियों को सिल्वर से ज्यादा गोल्डन कलर ज्यादा आसानी से दिखाई देने वाला है. मेट्रो ट्रेन की स्टेनलेस स्टील बॉडी के कलर के साथ सिल्वर कलर मिक्स हो जाता, इसलिए DMRC ने इसे गोल्डन लाइन में बदल दिया है.

ये भी पढ़ेंः Delhi News: दिल्ली में बन रहा है ये अनोखा फ्लाईओवर, एक साथ दौड़ेगी मेट्रो और गाड़ियां, जानें इसकी खासियत

कितनी लंबी है गोल्डन लाइन

दिल्ली मेट्रो नई गोल्डन लाइन 23.6 किमी है. इतनी लंबी गोल्डन लाइन में 19.346 किमी तो यह लाइन अंडरग्राउंड होगी, जबकि 4.279 किमी लाइन एलिवेटिड होगी.

इन स्टेशनों पर दौड़ेगी गोल्डन मेट्रो

दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन कुल 15 स्टेशन पर रफ्तार भरने वाली है. इनमें से 12 अंडरग्राउंड और 3 एलिवेटिड होंगे. इन स्टेशनों पर दौड़ेगी मेट्रो

एयरोसिटी (Delhi Aerocity)

महिपाल पुर (Mahipal Pur)

वसंत कुंज (Vasant Kunj)

किशनगढ़ (Kishangarh)

छतरपुर (Chhatarpur)

छतरपुर मंदिर (Chhatarpur Mandir)

ये भी पढ़ेंः Dwarka Expressway: बस कुछ दिन का इंतजार! जल्द खुलेगा द्वारका एक्सप्रेसवे, दिल्ली से गुरुग्राम का सफर होगा जाम फ्री

हगनू (IGNOU)

नेब सराय (Neb Sarai)

साकेत जी ब्लॉक (Saket G Block)

अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar)

खानपुर (Khanpur)

संगम विहार-तिगड़ी (Sangam Vihar-Tigri)

आनंदमयी मार्ग जंक्शन (Anandmayee Marg Junction)

तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी (Tughlakabad Railway Colony)

तुगलकाबाद स्टेशन (Tughlakabad Station)

इस दिन से शुरू होगी गोल्डल लाइन

दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन 2027 में शुरू होने की उम्मीद है. DMRC ने एक निजी मीडिया कंपनी को बयान देते हुए कहा कि इस लाइन पर काम 2026 में पूरा कर लिया जाएगा. इस लाइन पर निर्माण कार्य 2026 में पूरा कर लिया जाएगा.

ऐसे चलेगी ट्रेनें

गोल्डन लाइन पर चलने वाली ट्रेन ड्राइवरलेस होने वाली है. यह एलस्टॉम (Alstom) की आंध्र प्रदेश में स्थित श्री सिटी में बन रही है. एलस्टॉम स्मार्ट और सस्टेनेबल मोबिलिटी के लिए ग्लोबल लीडर है, जो विश्वस्तरीय ट्रेन के डिब्बे बनाती है.

गोल्डन लाइन का महत्व

तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो के रेल नेटवर्क को और भी मजबूत कर देगा. इस कॉरिडोर के निर्माण से महरौली, बदरपुर रोड, छतरपुर एक्सटेंशन और महिबालपुर, इग्नू क्षेत्र की ट्रांस्पोर्टेशन की जरूरतों को पूरा करेगा.