मालिक के तानों से इताना गुस्साया कि 55 लाख की ज्वेलरी ले हो गए फरार, अंबाला में सवा लाख में बेच दी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1330099

मालिक के तानों से इताना गुस्साया कि 55 लाख की ज्वेलरी ले हो गए फरार, अंबाला में सवा लाख में बेच दी

मॉडल टाउन इलाके से चोरी का मामला सामने आया है. जहां नौकर ने अपने ही मालिक के घर चोरी का वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया  है. गिरफ्तार हुए लोगों में से एक पीड़ित का नौकर है.

मालिक के तानों से इताना गुस्साया कि 55 लाख की ज्वेलरी ले हो गए फरार, अंबाला में सवा लाख में बेच दी

नई दिल्ली: मॉडल टाउन इलाके से चोरी का मामला सामने आया है. जहां नौकर ने अपने ही मालिक के घर चोरी का वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया  है. गिरफ्तार हुए लोगों में से एक पीड़ित का नौकर है. पुलिस ने आरोपियों के पास से ज्वेलरी बरामद की है, जिसकी कीमत 55 लाख है. बरामद की गई ज्वेलरी में से 6 घड़ियां और दस्तावेज बरामद किए गए है. आरोपियों की पहचान 26 वर्षीय राजेश कुमार मंडल और  48 वर्षीय वीरेंद्र सिंह के तौर पर हुई है. ये दोनों आरोपी बिहार के मधुबनी विहार और मध्य प्रदेश मुकुंदपुर के निवासी हैं. 

क्या है पूरा मामला
नार्थ वेस्ट डिस्ट्रि के पुलिस अधिकारी ने बताया कि 31 जुलाई की देर रात 12:30 बजे मॉडल टाउन निवासी गुंजन अरोड़ा ने इस मामले को लकर शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि नौकर उनके घर में दो महीने से काम रहा था और वह सोने, चांदी और डायमंड की ज्वेलरी, 6 हाथ की घड़ियां चुराकर फरार हो गया. पीड़िता के इस ब्यान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया था. 

ये भी पढ़े: टीचर की पिटाई से इतना गुस्साया कि बैग में कट्टा लेकर पहुंचा स्कूल, यूपी का है मामला

पुलिस ने मामले की जांच में घर के पास लगे सीसीटीवी को खंगाला. साथ ही टेक्नीकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली. इतना ही नहीं आरोपियों की तलाश में दिल्ली समेत हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, बिहार और महाराष्ट्र में भी रेड की गई. तलाशी के दौरान आरोपी को अंबाला के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था. फिर आरोपी के बारे में पुलिस ने जानकारी जुटाई और आरोपी को पकड़ा गया.

पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ किए जाने पर उसने बताया कि आरोपी ने चोरी की ज्वेलरी को लाल बाग आदर्स नगर के एक ज्वेलर को सवा लाख में बेची है. पकड़े जाने के ड़र से आरोपी अपने ठिकाने बदलता रहा. उसने कहा कि वह दिल्ली छोड़ अंबाला अपने दोस्त के पास चला गया था. इसके पहले वो अलवर और शिरडी भी गया था.