Delhi Muharram Clash: नांगलोई इलाके में शनिवार शाम मोहर्रम के जुलूस में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने 3 FIR दर्ज कर ली हैं, CCTV फुटेज के आधार पर भी आरोपियों की पहचान की गई है.
Trending Photos
Delhi Muharram Clash: राजधानी दिल्ली के नांगलोई इलाके में शनिवार शाम मोहर्रम के जुलूस में अचानक बवाल हो गया. इस दौरान भीड़ ने पुलिस और राहगीरों पर पथराव शुरू कर दिया. वहीं इस दौरान कुछ लोग तलवार लहराते हुए भीड़ को उकसाने की कोशिश करते भी दिखे. अब इस पूरे मामले में पुलिस ने 3 FIR दर्ज कर ली हैं, वहीं आरोपियों की पहचान CCTV फुटेज के आधार पर भी की गई है.
क्या है पूरा मामला
शनिवार शाम बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में मोहर्रम के जुलूस में अचानक से बवाल हो गया. कुछ लोगों ने पुलिस और राहगीरों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए तो वहीं कुछ लोग तलवार लहराकर दंगे को भड़काने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान भीड़ में शामिल एक शख्स ने SI पर भी चाकू से हमला कर दिया. इस बवाल में पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए.
पुलिस ने दर्ज की FIR
अब इस पूरे मामले में पुलिस ने 3 FIR दर्ज की हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 147,148,149, 151,152,153,186,323, 324, 332, 353, 307, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने कई आरोपियों की पहचान CCTV फुटेज के आधार पर भी की है.
SHO नांगलोई प्रभु दयाल के बयान पर दर्ज हुई FIR में लिखा है कि ताजिया जुलूस में शामिल लोग जब तय रूट से अलग होकर जाने लगे, तब पुलिस से उनकी धक्का-मुक्की हुई. लोग जबरन सूरजमल स्टेडियम जाने के लिए जबरदस्ती करने लगे, जबकि स्टेडियम के अंदर जाने की परमिशन नहीं थी.
6-7 ठेले पर आए ताजिये के ऑर्गनाइजर्स भीड़ को स्टेडियम के अंदर जाने के लिए उकसाने लगे, इनमें से कुछ लोगों के हाथ में तलवार, चाकू, लोहे की रॉड, डंडे आदि हथियार थे. पुलिस के मना करने पर भीड़ ने पथराव करना शुरु कर दिया, भीड़ में शामिल एक शख्स ने SI पर चाकू से हमला भी किया.