Delhi-NCR में तेजी से बढ़ रहा प्रदूषण कर रहा लोगों को बीमार, कई जगहों पर AQI 400 पार
Delhi-NCR Pollution: पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CBCB) के एयर बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को 347 AQI के साथ इस सीजन का सबसे प्रदूषित दिन रहा. वहीं मंगलवार को AQI 327 दर्ज किया गया, जो `बहुत खराब` श्रेणी में आता है.
Delhi-NCR Pollution: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, ठंड के दस्तक के साथ ही हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 02 नवंबर तक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर ऐसे ही बना रहेगा. उसके बाद AQI में मामूली सुधार दर्ज किया जा सकता है. वहीं पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CBCB) के एयर बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को 347 AQI के साथ इस सीजन का सबसे प्रदूषित दिन रहा. वहीं मंगलवार को AQI 327 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.
सोमवार रहा सीजन का सबसे प्रदूषित दिन
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CBCB) के एयर बुलेटिन के अनुसार, सोमवार इस सीजन का सबसे प्रदूषित दिन रहा. सोमवार को दिल्ली का औसत AQI 347 दर्ज किया गया. वहीं कुछ इलाके ऐसे भी रहे जहां AQI 400 के पार पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, 02 नवंबर तक दिल्लीवासियों को प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिलेगी. इसके बाद AQI में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है.
हर दिन बढ़ रहा प्रदूषण
सोमवार को राजधानी दिल्ली का एक्यूआई 347 दर्ज किया गया, इससे पहले 29 अक्टूबर को एक्यूआई 325 और 28 अक्टूबर को एक्यूआई 304 दर्ज किया गया. सर्दी बढ़ने के साथ ही हर दिन प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है.
एनसीआर में भी दमघोंटू हो रही हवा
एनसीआर में बहादुरगढ़ का एक्यूआई 362, भिवानी का एक्यूआई 330, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 336, जींद का एक्यूआई 416 और नोएडा का एक्यूआई 303 दर्ज किया गया. वहीं राजधानी दिल्ली में 4 जगहों पर प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. नॉर्थ कैंपस का एक्यूआई 408, रोहिणी का एक्यूआई 418, वजीरपुर का एक्यूआई 419 और मुंडका का एक्यूआई 422 दर्ज किया गया. इसके अलावा 29 जगहों पर AQI बेहद खराब और चार जगहों पर यह खराब श्रेणी में दर्ज किया गया.
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर
0-50 के बीच AQI अच्छा, 50-100 के बीच AQI संतोषजनक, 101-200 के बीच AQI मीडियम, 201-300 के बीच AQI खराब, 301-400 के बीच AQI बेहद खराब और 401-500 के बीच AQI गंभीर माना जाता है.