Delhi-NCR CNG Price: दिल्ली एनसीआर के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सीएनजी के दामों में गिरवाट आई है. महानगर गैस द्वारा CNG के दाम घटाने के बाद IGL ने भी कीमतें कम करने की घोषणा की. दिल्ली NCR समेत IGL के एरिया में 2.50 रुपये प्रति किलो सीएनजी के दाम कम हुए. कल सुबह 6 बजे से घटी कीमतें लागू होंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई के बाद दिल्ली एनसीआर के इलाकों में सीएनजी के दामों में कटौती की गई है. दिल्ली समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, करनाल और कैथल में भी सीएनजी के दाम में गिरवाट की गई है.  


दिल्ली एनसीआर में नए सीएनजी के दाम 
1. दिल्ली-  74.09 रुपये प्रति किलो, पहले 76.59 रुपये था. (Delhi CNG Price)
2. नोएडा-  78.70 रुपये प्रति किलो, पहले 81.20 रुपये था. (Noida CNG Price)
3. ग्रेटर नोएडा- 78.70 रुपये प्रति किलो, पहले 81.20 रुपये था. (Greater Noida CNG Price)
4. गाजियाबाद- 78.70 रुपये प्रति किलो, पहले 81.20 रुपये था. (Ghaziabad CNG Price)
5. गुरुग्राम- 80.12 रुपये प्रति किलो, पहले 82.62 रुपये था. (Gurigram CNG Price)
6.  रेवाड़ी- 78.70 रुपये प्रति किलो, पहले 81.20 रुपये था. (Rewai CNG Price)
7. करनाल- 80.43 रुपये प्रति किलो, पहले 81.93 रुपये था. (Karnal CNG Price)


ये भी पढ़ें: CM योगी का बड़ा तोहफा, बोड़ाकी तक मेट्रो विस्तार को दी मंजूरी, जानें किसे होगा फायदा


दिल्ली, नोएडा समेत में सीएनजी के दाम कम
दिल्‍ली एनसीआर में स‍िटी गैस कंपनी इंद्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड ने CNG की कीमतों की समीक्षा की, जिसके बाद गैस के दाम को घटाने का फैसला किया. अब सीएनजी की कीमतों में करीब 2.50 रुपये की गिरावट की गई है. इसके साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में अब सीएनजी 78.70 रुपये प्रति किलो मिलेगी, जो कि पहले 81.20 रुपये प्रति किलो थी. 


मुंबई में भी घटी थी CNG की कीमत 
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को महानगर गैस लिमिटेड ने भी CNG की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की थी. इसके बाद मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में नई कीमत लागू की गई, जो कि 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी. एक दिन बाद ही दिल्‍ली और उससे सटे एनसीआर कके क्षेत्रों में भी दाम कम कर दिए गए.