दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के बाद कंस्ट्रक्शन पर लगी रोक, गाड़ियों पर भी लग सकता प्रतिबंध
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1416292

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के बाद कंस्ट्रक्शन पर लगी रोक, गाड़ियों पर भी लग सकता प्रतिबंध

Delhi-NCR pollution: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है, जिसकी वजह से दिल्ली में होने वाले सभी कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी गई है. मगर राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, रेलवे और मेट्रो समेत अन्य आवश्यक परियोजनाओं को इससे छूट दी जाएगी. 

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के बाद कंस्ट्रक्शन पर लगी रोक, गाड़ियों पर भी लग सकता प्रतिबंध

बलराम पांडेय/नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-NCR में निर्माण कार्य से जुड़ी कार्यों पर रोक लगा दी गई है. यहां ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-3 लागू कर दिया गया है. दिल्ली की हवा इन दिनों AQI गंभीर श्रेणी में है. खबरों की मानें तो एनसीआर में ईंट-भट्टे, हॉट मिक्स प्लांट, स्टोन क्रशर साइट, खनन का कामों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. इतना ही नहीं वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों को घर से काम करने की सलाह दी गई है.

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल आज वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग से मिला जिन्हें ज्ञापन के माध्यम से दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से अवगत कराया और बताया कि किस तरह से दिल्ली में वायु प्रदूषण से आम जनता परेशान हो रही है. इस प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता सांसद प्रवेश वर्मा बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना शामिल थे.

ये भी पढ़ेंः Best Winter Fabrics: इस विंटर जरूर ट्राई करें इन फैब्रिक्स से बने कपड़े, बढ़ाएंगे आपके वॉर्डरोब की शान

उन्होंने कहा कि मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में हवा जहरीली हो रही है. उसको लेकर दिल्ली सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने जो सुझाव दिए उस पर भी दिल्ली सरकार ने काम नहीं किया. दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए जो सुझाव आयोग ने दिए उसकी एक किताब उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को भी सौंपी और बताया कि इन उपायों को करने के लिए दिल्ली सरकार से कहा गया था लेकिन दिल्ली सरकार ने इन उपायों को नही किया.

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है आयोग ने भी कहा कि वह दिल्ली सरकार पर दबाव नहीं बना सकती साथ ही हम भी दिल्ली सरकार पर दबाव नहीं बना सकते. लिहाजा यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और अब दिल्ली वासियों को और हम को सुप्रीम कोर्ट से ही उम्मीद है कि वह दिल्ली सरकार पर इस बात का दबाव डाले कि वह वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए आयोग द्वारा दिए गए सुझाव पर काम करें.

ये भी पढ़ेंः Bank holidays: जल्द निपटाएं बैंक से जुड़े सभी जरूरी काम, क्योंकि 10 दिन रहेंगे बंद

गाड़ियों पर लग सकता है प्रतिबंध

आपको बता दें कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (caqm) ने जानकारी देते हुए कहा कि अधिकारी वायु गुणवत्ता के खराब होने के मद्देनजर एनसीआर में बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल वाले फॉर व्हीलर गाड़ियों पर रोक लगा सकते हैं. दिल्ली में 24 घंटों का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक अपराह्न चार बजे 397 था जो जनवरी के बाद से सबसे खराब स्तर है. इसके पहले दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक सोमवार को 312, मंगलवार को 302, बुधवार को 271 और गुरुवार को 354 था.