दिल्ली-एनसीआर में भयंकर बारिश हुई. इससे नोएडा, दिल्ली से लेकर गाजियबाद तक कई पेड़ धाराशायी हो गए. कई जगहों पर रोड पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया. राजधानी में बारिश के कारण सभी सड़कों पर जाम का नजारा देखने को मिल रहा है. नदी-नाले भी उफान पर हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में भयंकर बारिश हुई. इससे नोएडा, दिल्ली से लेकर गाजियबाद तक कई पेड़ धाराशायी हो गए. कई जगहों पर रोड पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया. राजधानी में बारिश के कारण सभी सड़कों पर जाम का नजारा देखने को मिल रहा है. नदी-नाले भी उफान पर हैं. दिल्ली में आंधी के कारण कई जगह पेड़ भी उखड़ गए, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. गरज-चमक के साथ दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ली है.
हालांकि दोपहर तक हो रही प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत भी मिली. उत्तर-पश्चिम भारत में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, इसी से दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने अचानक करवट ले ली. शाम 4 बजते ही दिल्ली-एनसीआर में जोरदार हवा के साथ बारिश हो गई.
पहले ही बता दिया था बारिश
हालांकि क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी), दिल्ली पहले ही यह बता दिया था कि दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं का अनुमान बताया था.
#WATCH | Delhi witnesses uprooted trees amidst a heavy rainfall that hit the national capital. Visuals from Bhai Vir Singh Marg. pic.twitter.com/213buZrif2
— ANI (@ANI) May 30, 2022
हरियाणा के इन जिलों में बारिश
क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक हरियाणा के रोहतक, भिवानी, चरखी, दादरी, मटनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश होगी. इतना ही नहीं सिकंदर राव, हाथरस में भी बारिश और तेज हवाओं का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया था.
WATCH LIVE TV