Delhi-NCR Rain Update: वीकेंड पर मौसम रहेगा सुहाना, साथ ही IMD ने जताई भारी बारिश की संभावना
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1280215

Delhi-NCR Rain Update: वीकेंड पर मौसम रहेगा सुहाना, साथ ही IMD ने जताई भारी बारिश की संभावना

Delhi-NCR Weather Update: मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों में गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है. अगले 24 घंटे में दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी के साथ हरियाणा के कुछ जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

 Delhi-NCR Rain Update: वीकेंड पर मौसम रहेगा सुहाना, साथ ही IMD ने जताई भारी बारिश की संभावना

मनोरंजन कुमार/बिंदापुर: राजधानी में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है, जिसकी संभावना मौसम विभाग ने पहले ही जता दी था, हालांकि गुरुवार और शुक्रवार को राजधानी में काफी बारिश होने की संभावना जताई गई थी लेकिन उस हिसाब से बारिश नहीं हुई. बीते शुक्रवार को दिल्ली के इलाकों में दोपहर बाद रुक-रुक कर बारिश हुई और एक बार फिर से वीकेंड पर यानी शनिवार सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है.

बता दें कि वेस्ट दिल्ली के उत्तम नगर बिंदापुर, जनकपुरी, तिलक नगर इलाकों में बारिश की शुरुआत हुई जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है और लगातार मौसम सुहाना बना हुआ है. बारिश के बीच तेज हवाओं के कारण मौसम और भी खुशनुमा हो गया है. अब दिल्ली वालों यही उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का दौर यूं ही चलता रहे तो लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी.

ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR Weather Live Update:दिल्ली समेत इन राज्यों में आज से भारी बारिश का दौर शुरू, जानें, क्या कहती है IMD की रिपोर्ट

हालांकि इस बात की संभावना मौसम विभाग ने भी जताई है कि आने वाले 4 से 5 दिनों तक अच्छी और मध्यम बारिश राजधानी के अलग-अलग इलाकों में हो सकती है. अगर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही रहा तो आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलती रहेगी, लेकिन लगातार बारिश के इस दौर से लोगों को कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.

दिल्ली में बारिश से हुआ मौसम सुहाना 

दिल्ली और आसपास के कुछ हिस्सों में बीते शुक्रवार को हल्की बारिश हुई, जिससे शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री नीचे 32.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सापेक्षिक आर्द्रता 95 प्रतिशत से 74 प्रतिशत के बीच रही.

ये भी पढ़ेंः Saturday Rashifal: इस 1 राशि वाले जातकों का पार्टनर से हो सकता विवाद, इनको मिलेगा व्यापार में बड़ा लाभ, जानें अपना भाग्य

ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों पर जानें से किया सतर्क

आपको बता दें कि बारिश की वजह से दिल्ली में कई जगहों पर ट्रैफिक जाम देखने को मिला. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जलभराव की वजह से संभावित सड़क जाम को लेकर सतर्क किया है और कुछ रास्तों से बचने की सलह भी दी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि ‘रेलवे अंडरपास पुल प्रह्लादपुर पर ट्रैफिक की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है. जलभराव के कारण दोनों कैरिजवे बंद हैं.’

ट्रैफिक पुलिस ने आगे कहा कि शूटिंग रेंज की ओर से आने वाले यात्री लाल कुआं रेड लाइट से बाएं मुड़ सकते हैं और बदरपुर की ओर से आने वाले यात्री मथुरा रोड के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. न्यू रोहतक रोड पर आनंद पर्वत से जखीरा की ओर जाने वाले दोनों मार्गों में और गली नंबर-10, आनंद पर्वत के पास जलभराव के कारण ट्रैफिक प्रभावित है. कृपया इन रास्तों से बचें.’

Trending news