Delhi Dense Fog low visibility: कोहरे के चादर में लिपटी नजर आई Delhi, गाड़ियों की रफ्तार भी हुई कम, अभी और बढ़ेगी ठिठुरन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1491908

Delhi Dense Fog low visibility: कोहरे के चादर में लिपटी नजर आई Delhi, गाड़ियों की रफ्तार भी हुई कम, अभी और बढ़ेगी ठिठुरन

Delhi NCR Weather Update, Dense Fog: ठंड और प्रदूषण के बाद आज राजधानी कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 

Delhi Dense Fog low visibility: कोहरे के चादर में लिपटी नजर आई Delhi, गाड़ियों की रफ्तार भी हुई कम, अभी और बढ़ेगी ठिठुरन

नई दिल्ली: Delhi NCR Weather Update, Dense Fog: दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ ही आज से कोहरे की दस्तक भी शुरू हो गई है. आज सुबह Delhi-NCR में  मौसम का पहला कोहरा देखने को मिला, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कोहरे की वजह से राजधानी में विजिबिलिटी जीरो रही, जिसकी वजह से गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. कोहरे और ठंड के साथ बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. 

खराब से बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा AQI
राजधानी दिल्ली में गिरते तापमान के साथ ही एक बार फिर प्रदूषण तेजी से बढ़ने लगा है. सोमवार सुबह दिल्ली सहित कई इलाकों का औसत AQI 300 के पार दर्ज किया गया.

SAFAR के आकड़ों के अनुसार
दिल्ली का औसत AQI-327
लोधी रोड पर AQI-293
मथुरा रोड पर AQI-349
Airpot T3 पर AQI-335
IIT Delhi में AQI-297
नोएडा में AQI-399
गुरुग्राम में AQI-302

ये भी पढ़ें- Gurugram में 24 घंटे के लिए नहीं होगी पानी की सप्लाई, GMDA ने बताई ये बड़ी वजह

झज्जर में बढ़ी ठंड
हरियाणा के झज्जर में भी ठंड और कोहरे का असर देखने को मिला. रविवार को जहां न्यूनतम तापमान 19 डिग्री था वो आज बढ़कर 12 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं कोहरे की वजह से विजिबिलिटी महज 30 मीटर रही. 

गाजियाबाद में कोहरे की चादर
गाजियाबाद में लोगों को मौसम की दो तरफा मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है, वहीं आज हवा की रफ्तार में कमी की वजह से ठिठुरन और मौसम का पहला कोहरा भी देखने को मिला. कोहरे की वजह से लोगों की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर वाहन की रफ्तार पर ब्रेक लग चुका हैं,

पहाड़ों पर बर्फबारी के असर से और बढ़ेगी ठंड
पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से Delhi-NCR में ठंड तेजी से बढ़ रही है. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने के बाद आज तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तो वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 

Trending news