Delhi News: बाबा हरिदास थाने में युवक की मौत, पुलिस ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1999750

Delhi News: बाबा हरिदास थाने में युवक की मौत, पुलिस ने कही ये बात

Delhi News: इस मामले में पुलिस ने मामला दर्जकर जांच कर रही है. डीसीपी ने बताया कि कल बुधवार शाम को बाबा हरिदास नगर में एक लूट के प्रयास और हमला करने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई.

Delhi News: बाबा हरिदास थाने में युवक की मौत, पुलिस ने कही ये बात

Delhi News: बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है. द्वारका डीसीपी ने बताया की झगड़े की कॉल के बाद राहुल को थाने लाया गया था. नशे में होने की वजह से मेडिकल के बाद राहुल को थाने में रोक लिया गया. चूंकि दूसरे पक्षों के झगड़ा बढ़ने की आशंका थी. रात को राहुल आईओ के कमरे के बाहर सोया. सुबह उसे उठाया तो वह उठा नहीं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लूट के प्रयास की मिली थी सूचना
इस मामले में पुलिस ने मामला दर्जकर जांच कर रही है. डीसीपी ने बताया कि कल बुधवार शाम को बाबा हरिदास नगर में एक लूट के प्रयास और हमला करने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस को मौके पर पीड़ित राहुल मिला. उसने पुलिस को बताया‌ ‌कि आजाद और उसके जानकारों ने उस पर हमला कर लूटपाट की को‌शिश की. कॉल के वक्त राहुल नशे में था. पुलिस राहुल को लेकर अस्पताल गई, जहां उसका मेडिकल कराया गया. राहुल के नशे में होने के अलावा डॉक्टर ने उसके बाएं पैर पर खरोच के निशान भी देखे.

ये भी पढ़ें: Delhi की बेटी ने विदेश में लहराया परचम, Boxing Championship में जीता सिल्वर मेडल

रातभर घूमती रही पुलिस
पुलिस टीम राहुल को लेकर आजाद की तलाश में रात में घूमती रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. परिचित पक्षों के बीच झगड़े के बढ़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस टीम राहुल को थाने लेकर आ गई. राहुल के नशे में और स्थिति को देखते हुए जांच अधिकारी ने राहुल को अपने कमरे में पास ही रहने की अनुमति दी. देर रात करीब एक बजे राहुल से मिलने उसकी मां आई. मां ने भी पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया. पुलिस ने भी उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया गया है और सुबह फिर से उनकी तलाश की जाएगी. सुबह करीब 5.30 बजे जांच अधिकारी ने सो रहे राहुल को जगाने की को‌शिश की लेकिन वह नहीं उठा, जिसके बाद तुरंत पुलिस उसे लेकर अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घो‌षित कर दिया. फिलहाल जांच की कार्रवाई की जा रही है.

INPUT- Charan Singh

Trending news