Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने 7 मामलों में फरार चल रहे आरोपी को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2402057

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने 7 मामलों में फरार चल रहे आरोपी को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

गोकलपुरी में आरोपी और पुलिस अधिकारियों के बीच एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद हत्या के 3 मामलों सहित 7 आपराधिक मामलों में वांछित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के बाएं पैर में घुटने के नीचे एक गोली लगी है. वहीं आरोपी की पहचान 42 वर्षीय रवि (उर्फ रिंकू) के रूप में हुई.

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने 7 मामलों में फरार चल रहे आरोपी को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार को पुष्टि कर गोकलपुरी में आरोपी और पुलिस अधिकारियों के बीच एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद हत्या के 3 मामलों सहित 7 आपराधिक मामलों में वांछित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के बाएं पैर में घुटने के नीचे एक गोली लगी है. वहीं आरोपी की पहचान 42 वर्षीय रवि (उर्फ रिंकू) के रूप में हुई.

हत्या के साथ-साथ और भी मामलों मे केस दर्ज 
आरोपी गोकलपुरी इलाके में हुई एक हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है. रवि के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में कथित डकैती, जबरन वसूली, आपराधिक हमला और अवैध आग्नेयास्त्र रखने के अन्य मामले भी दर्ज हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रवि ने 24 अगस्त को दिल्ली के गोकलपुर गांव में 44 वर्षीय नीरज अरोड़ा की गला रेतकर कथित तौर पर हत्या कर दी थी. गोकलपुर के एसएचओ इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम हत्या के बाद से ही उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी. सोमवार को दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि रवि गोकलपुरी इलाके में आने वाला है. 26 अगस्त की देर रात आरोपी को पकड़ा गया.

ये भी पढ़ेंNoida News: सूरजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और चार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ 
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में रवि के बाएं पैर में चोट लग गई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. किसी अन्य के हताहत होने की खबर नहीं है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. नीरज अरोड़ा मामले में अब तक तीन और लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अन्य तीन आरोपियों की पहचान 38 वर्षीय रवि, 35 वर्षीय भूपेंद्र (जालिम) और 37 वर्षीय नीरज कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति आरोपी के बीच लोनी गोल चक्कर के पास एक पार्क में शराब पीने के दौरान बहस हुई थी, जिसके बाद कथित हमला और उसके बाद हत्या की घटना हुई.

आरोपी पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ बीएनएस, बीएनएसएस और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है और उसका इलाज चल रहा है.

Input: ANI

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news