दिल्ली के रान्होला इलाके में बाइक से बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं इस हादसे में घायल बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के रान्होला इलाके में एक ट्रक ने बाइक से बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे पिता और दो बच्चों को कुचल दिया. हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरी बच्ची दुर्घटना में बाल-बाल बच गई, दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इस दौरान आप पार्टी विधायक और पूर्व निगम पार्षद ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अनिल झा, उम्र-35 वर्ष थी. वह अल्ट्राटेक कंपनी में प्राइवेट जॉब करता था. रोज की तरह अनिल अपने दो बच्चों को बाइक से नजफगढ़ के झड़ौदा कला स्थित सेंट्रल स्कूल में छोड़ने जा रहा था, जहां नजफगढ़ ड्रेन की मेन रोड पर गाड़ी ट्रक के पहिए की चपेट में आ गई.ट्रक का पिछला पहिया अनिल व उसके बेटे को कुचलता हुआ पीछे बढ़ गया, इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने शोर भी मचाया, लेकिन ट्रक ड्राइवर ट्रक को बैक करता रहा.
इस हादसे में अनिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका 7 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसकी बेटी दुर्घटना में बाल-बाल बच गई. वही दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि नाले के किनारे रोड के बगल में पड़ी जगह पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में ट्रकों की अवैध पार्किंग की जाती है, जिसमें पुलिस और फ्लर्ड विभाग शामिल है. आए दिन इस इलाके में ट्रकों की वजह से कोई न कोई अप्रिय घटना घटती रहती है.
हादसे की सूचना मिलते ही मौजूदा AAP विधायक महेंद्र यादव और पूर्व निगम पार्षद विनय गौड़ भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. इसके साथ ही पुलिस को सड़क किनारे खाली पड़ी जमीन से अवैध पार्किंग हटवाने की बात भी कही गई.