Traffic Advisory: आज ऑफिस से घर आते वक्त इन रास्तों से बचें, शाम 4 बजे से मिलेगा जाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2255585

Traffic Advisory: आज ऑफिस से घर आते वक्त इन रास्तों से बचें, शाम 4 बजे से मिलेगा जाम

Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करके आज शाम 4 बजे से 8 बजे के बीच कुछ रास्तों पर जाने से बचने की सलाह दी है. 

Traffic Advisory: आज ऑफिस से घर आते वक्त इन रास्तों से बचें, शाम 4 बजे से मिलेगा जाम

Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस ने आज शाम 4 बजे के बाद लोगों को दिल्ली के कुछ रास्तों पर निकलने से बचने की सलाह दी है. इन रास्तों में शाम 4 बजे से 8 बजे के बीच भारी जाम लग सकता है. ऐसे में अगर आप भी शाम को किसी काम के लिए बाहर जाने की योजना बना रहे हैं तो एक बार ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जरूर पढ़ लें. 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 'X' कर दी जानकारी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है कि 'सोमवार को विशेष यातायात व्यवस्था के कारण शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक कुछ सड़कों और जंक्शनों पर सामान्य यातायात की आवाजाही नियंत्रित की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: सचिन पायलट ने कहा- हाशिए के समुदायों की मजबूती के लिए देश में जाति जनगणना की जरूरत

 

ट्रैफिक पुलिस ने दी इन रास्तों पर जाने से बचने की सलाह
- महरौली-बदरपुर रोड (खानपुर से कर्णी सिंह शूटिंग रेंज तक)
- संपूर्ण अलकनंदा रोड/इंद्रमोहन भारद्वाज मार्ग
- बाहरी रिंग रोड (सावित्री फ्लाईओवर से चिराग दिल्ली तक)
- रविदास मार्ग (हमदर्द से तारा टी-प्वाइंट तक)
- डीडीए पार्क संगम विहार के आसपास आंतरिक सड़कें

सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार शाम 4 बजे से 8 बजे के बीच लोगों को इन रास्तों पर जाने से बचने की सलाह दी है. इसके साथ ही सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करने की अपील भी की है. इसके अलावा, आम जनता को इन सड़कों और जंक्शनों के माध्यम से सड़क यात्रा की योजना बनाते समय पर्याप्त समय रखने की भी सलाह दी है. साथ ही आम जनता और मोटर चालकों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और अपडेट रहें.

 

Trending news