Delhi Water Supply News: दिल्ली के बुराड़ी मेट्रो स्टेशन क्षेत्र में कले सुबह से 18 घंटे के लिए और ख्याला में शाम से पानी की सप्लाई बाधित होने वाली है. आइए जानते हैं कि कहीं पानी की किल्लत होने वाली है.
Trending Photos
Delhi Water Supply: अगर आप दिल्ली के बुराड़ी मेट्रो स्टेशन क्षेत्र और ख्याला के रहने वाले हैं तो यह जानकारी आपके काम की है. दरअसल बुराड़ी में 16 फरवरी यानी कल सुबह से 18 घंटे से पाली की स्पलाई को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं ख्याला में शाम को पानी की किल्लत हो सकती है. इस संबंध में दिल्ली जल बोर्ड ने एक्स पर पोस्ट पर यह जानकारी दी है.
WATER ALERT
Due to flushing of UGRs at Khyala Phase-1 BPS, water supply in following areas shall not be available/available at low pressure in evening of 16.02.2024:#alert #supply #Updates pic.twitter.com/Ljp4ipNtjR
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) February 15, 2024
ख्याला चरण-1 बीपीएस में 16 फरवरी की शाम से पानी सप्लाई रहेगी बंद
बता दें कि ख्याला चरण-1 बीपीएस में यूजीआर के फ्लशिंग से 16 फरवरी की शाम को कम दबाव के कारण पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी जरूरत अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी का भर कर रखें. जरूरत पड़ने पर पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: Haryana: हिसार के किसान 18 फरवरी को फ्लैग मार्च और 20 को शंभू बॉर्डर पर करेंगे कूच
16 फरवरी को ये इलाके रहेंगे प्रभावित
16 फरवीर की शाम को राजा गार्डन, रमेश नगर, ख्याला, रानी बाग, शकूरपुर, टीवी टावर पीतमपुरा, मोती नगर, शारदा पुरी, टैगोर गार्डन, तिहाड़ गांव, तिलक नगर, वरुण निकेतन, राजौरी गार्डन, करम पुरा, सरस्वती गार्डन, हरि नगर और इसके आसपास का क्षेत्र, मानसरोवर गार्डन, विष्णु गार्डन, उत्तम नगर का हिस्सा, मोहन गार्डन का हिस्सा, गणेश नगर, कृष्णा पुरी, सुभाष नगर, जे.जे. कॉलोनी ख्याला, रवि नगर और चांद नगर और आसपास के क्षेत्र में पानी किल्लत का सामना करना पड़ेगा.
बुराड़ी क्षेत्र में 18 घंटों के लिए नहीं आएगा पानी
वहीं बुराड़ी मेट्रो स्टेशन क्षेत्र के रहने वाले लोगों को दो दिन यानी कि 18 घंटे के लिए पानी की स्पलाई नहीं की जाएगी. .यहां डीएमआरसी द्वारा पानी पाइपलाइन इंटरकनेक्शन का काम चल रहा है. जिसके चलते 16 फरवरी की सुबह से 17 फरवरी दिन में 3 बजे तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी. पानी की ए
*WATER ALERT*
Due to interconnection of 700 mm dia water pipeline by DMRC at Burari Metro Station, water supply will not be available for 18 hours on 16.02.2024 from 09:00 am to 03.00 am on 17.02.2024 in the following areas.#Alert #information pic.twitter.com/n6jE5P3g0j
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) February 14, 2024