दिल्लीवासियों को जाम से मिलेगी राहत, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस करेगा ट्रैफिक कंट्रोल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1201707

दिल्लीवासियों को जाम से मिलेगी राहत, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस करेगा ट्रैफिक कंट्रोल

दिल्ली की सड़कों पर लगने वाले जाम से परेशान दिल्लीवासियों को अब जाम से जल्द राहत मिलने वाली है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस जाम को खत्म करने के लिए नई योजना बना रही है.

दिल्लीवासियों को जाम से मिलेगी राहत, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस करेगा ट्रैफिक कंट्रोल

नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों पर लगने वाले जाम से परेशान दिल्लीवासियों को अब जाम से जल्द राहत मिलने वाली है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस जाम को खत्म करने के लिए नई योजना बना रही है. अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है कि 'दिल्ली में जाम की स्थिति में कमी लाने और वाहनों की तेज आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इंटिग्रेटिट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) शुरू करने की योजना बनाई है.'

उन्होंने आगे बताया कि 'नई प्रणाली मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर काम करेगी. इसके साथ ही यह एंबुलेंस और दमकल जैसी आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को त्वरित रूप से मार्ग उपलब्ध कराने की सुविधा प्रदान करने में भी अहम भूमिका निभाएगी. अधिकारियों ने कहा कि इसके संचालन और प्रोग्रामिंग की निगरानी के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय में कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा.'

ये भी पढ़ेंः रने से पहले Sidhu Musewala ने अपने गाने में किया था मौत का जिक्र, क्या उन्हें मालूम था कि उनपर होगा बड़ा हमला?

बता दें कि ट्रैफिक पुलिस की जानकारी के मुताबिक, इस योजना का उद्देशय है सभी ट्रैफिक लाइट्स को सिंक्रनाइज करना और सिग्नल लाइट को स्वचालित रूप से नियंत्रित करना है. ITMS चालकों को आगे किसी भी तरह के जाम की स्थिति होने पर पहले ही डायवर्जन के लिए सावधान करेगा. DCP एसके सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 'यह प्रणाली नगर निकाय द्वारा संचालित सभी पार्किंग स्थलों से भी जुड़ी होगी ताकि वाहन चालकों को उक्त स्थान पर पहुंचने से पहले ही पार्किंग की स्थिति से अवगत कराया जा सके.'

उन्होंने आगे कहा कि 'वाहन चालक दिल्ली नगर निगम के मोबाइल ऐप पर अपडेट स्थिति को देख सकते हैं, जो पॉपअप संदेश प्रदर्शित करेगा. यह गूगल मैप से भी जुड़ा होगा.'

WATCH LIVE TV