दिल्ली की AAP सरकार ने लगाई गजब की तरकीब, 30 करोड़ लगाए और 100 करोड़ कमाए
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1231773

दिल्ली की AAP सरकार ने लगाई गजब की तरकीब, 30 करोड़ लगाए और 100 करोड़ कमाए

दिल्ली सरकार ने अब तक डीसीएचएफसी में 30 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इससे 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई सरकार ने की है.

दिल्ली की AAP सरकार ने लगाई गजब की तरकीब, 30 करोड़ लगाए और 100 करोड़ कमाए

नई दिल्ली: दिल्ली को-ऑपरेटिव हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (DHCFC) से दिल्ली सरकार ने पिछले दो साल में 7.26 करोड़ रुपये की कमाई की है. डीएचसीएफसी के अध्यक्ष ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस लाभ का चेक सौंपा. केजरीवाल सरकार ने अब तक डीएचसीएफसी में 30 करोड़ रुपये के निवेश का किया था, जिसके एवज़ में अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, जो कि सरकार द्वारा निवेश की गई राशि का तीन गुना है.

दिल्ली सहकारी आवास वित्त निगम ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को वर्ष 2019-20 और 2020-21 के लिए दिल्ली सरकार के निवेश के एवज़ में डिवीडेंड के रूप में 7.26 करोड़ रुपये के चैक सौंपा. चैक डीसीएचएफसी के अध्यक्ष राजेश गोयल और प्रबंध निदेशक आर एलिस वाज़ और निगम के निदेशकों की मौजूदगी में सौंपा गया. 

हरियाणा सरकार ने चलाई चारा बिजाई योजना, किसान बोले- आम के आम गुठलियों के दाम

दिल्ली सरकार ने निगम की 96.86 प्रतिशत शेयर के लिए डीसीएचएफसी में 30.26 करोड़ रुपये का निवेश किया. अब तक, सरकार को निगम से डिवीडेंड के रूप में 100 करोड़ रुपये से अधिक कमाई हुई है, जो सरकार द्वारा निवेश की गई राशि का तीन गुना है. निगम द्वारा पिछले दो वित्तीय वर्षों से 7.26 करोड़ रुपये का डिवीडेंड दिया है. सरकार को 2019-20 और 2020-21 के लिए 3.63 और 3.63 करोड़ रुपये मिला है. डीएचसीएफसी प्रत्येक निवेशक को वार्षिक आधार पर निवेश की गई राशि के 12 फीसदी पर लाभ का भुगतान करता है.

दिल्ली सहकारी आवास वित्त निगम दिल्ली में आवास सहकारी समितियों को वित्त प्रदान करने के उद्देश्य से गठित एक शीर्ष निकाय है. दिल्ली में विभिन्न आवास सहकारी समितियां डीसीएचएफसी के सदस्य हैं. यह अपने सदस्य सहकारी समितियों और व्यक्तियों को किफायती ब्याज दरों पर आवास ऋण प्रदान करता है. अब तक 600 करोड़ रुपये से अधिक राशि का वितरण किया जा चुका है. निगम ने कोविड 19 महामारी के दौरान भी सहयोग दिया था और मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की थी.

Watch Live TV