Dandiya Festival Delhi 2023: दिल्ली सरकार ने किया 'डांडिया फेस्टिवल' का आयोजन, Free एंट्री के साथ मिलेंगे ये आकर्षक इनाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1925398

Dandiya Festival Delhi 2023: दिल्ली सरकार ने किया 'डांडिया फेस्टिवल' का आयोजन, Free एंट्री के साथ मिलेंगे ये आकर्षक इनाम

Dandiya Festival Delhi 2023: दिल्लीवासियों के मनोरंजन के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा डांडिया फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. इतना ही नहीं डांडिया फेस्टिवल में आप फ्री में एंट्री कर सकेंगे और डांडिया खेलने के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में आकर्षक इनाम भी जीत सकेंगे लोग.

Dandiya Festival Delhi 2023: दिल्ली सरकार ने किया 'डांडिया फेस्टिवल' का आयोजन, Free एंट्री के साथ मिलेंगे ये आकर्षक इनाम

Dandiya Festival Delhi 2023: केजरीवाल सरकार दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने और उत्सवों के आयोजन के साथ राजधानी के लोगों को इनका लुत्फ उठाने की श्रृंखला में ‘डांडिया फेस्टिवल’ (Dandiya Festival) का आयोजन करवा रही है. मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित हो रहे इस दो दिवसीय डांडिया फेस्टिवल में लोग डांडिया-गरबा खेलने के साथ-साथ प्रसिद्ध आर्टिस्टों के शानदार परफॉरमेंस सहित लजीज भारतीय व्यंजनों का भी आनंद उठा सकेंगे. शनिवार को दिल्ली की पर्यटन मंत्री आतिशी ने इसका उद्घाटन किया. उत्सव में प्रसिद्ध बॉलीवुड गायकों और डीजे परफॉर्मेंस पर लोग थिरकते नजर आए.

पारंपरिक डांडिया संगीत की धुनों पर झूम उठे लोग

डांडिया फेस्टिवल के उद्घाटन के मौके पर पर्यटन मंत्री आतिशी ने कहा कि नवरात्रि के पावन समय में डांडिया-गरबा का आयोजन सदियों से चली आ रही भारतीय परंपरा का हिस्सा है और ''डांडिया महोत्सव'' जैसे आयोजनों के साथ केजरीवाल सरकार इस संस्कृति को सहेजने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार भारत की समृद्ध कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नियमित रूप से इस तरह के आयोजन करती है.

ये भी पढ़ें- Navratri 7th Day Puja 2023: नवरात्रि के 7वें दिन मां कालरात्री को जरूर लगाएं इस चीज का भोग

उन्होंने कहा कि त्यौहार सभी को साथ लाने का काम करते है. इस दिशा में ये डांडिया फेस्टिवल भी इसी साझी संस्कृति और एकता का परिचायक है. फेस्टिवल के बारे में बताते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि नवरात्रि का समय साल के सबसे पावन समय में शामिल होता है. इस समय पूरा वातावरण सुखद और भक्तिमय होता है. ऐसे में डांडिया फेस्टिवल जैसे आयोजन रोजमर्रा की भाग-दौड़ भारी जिंदगी के बीच लोगों की परिवार के साथ उसका लुत्फ उठाने का मौका देता है.

उन्होंने कहा कि यह फेस्टिवल लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ संस्कृतियों से परिचित कराने का मौका भी है. ऐसे में लोग अपने परिवार के साथ इस त्योहार का मजा लेने जरूर आएं और उनके साथ सुखद अनुभव लें. दो दिवसीय डांडिया फेस्टिवल में एंट्री होगी फ्री, शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक डांडिया-गरबा खेलने के साथ शानदार आर्टिस्ट्स परफॉरमेंस का लुत्फ उठा सकेंगे लोग.

ये भी पढ़ें- Durga Ashtami 2023: अष्टमी के दिन मां को जरूर चढाएं ये खुशबूदार फूल, मां महागौरी प्रस्नन होकर देंगी मनचाहा वरदान

बता दे कि 21 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलने वाला ''डांडिया फेस्टिवल'' केजरीवाल सरकार के उन कई पहलों का हिस्सा है, जिसके माध्यम से सरकार दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. इस आयोजन में लोग शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक डांडिया-गरबा खेलने के साथ शानदार आर्टिस्ट्स परफॉरमेंस का लुत्फ उठा सकेंगे. डांडिया फेस्टिवल के लिए किसी प्रकार की एंट्री शुल्क नहीं होगा व लोग यहां मेजर ध्यान चंद स्टेडियम के गेट नंबर 3 व 5 से फ्री एंट्री कर सकेंगे.

लोगों के मनोरंजन के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा डांडिया फेस्टिवल में प्रसिद्ध गायकों की प्रस्तुति का भी आयोजन करवाया जाएगा. इसमें 21 अक्टूबर को प्रसिद्ध गायिका सोनाली बहुगुणा व डीजे बरखा कौल द्वारा बजाई गई धुनों ने समां बांधी तो कल 22 अक्टूबर, 2023 को उत्सव का मुख्य आकर्षण डीजे बरखा कौल एवं सुप्रसिद्ध गायिका हर्षदीप कौर की संगीतमय प्रस्तुति रहेंगी. डांडिया खेलने के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में आकर्षक इनाम भी जीत सकेंगे लोग.

ये भी पढ़ें- Three Rajyog In Dussehra 2023: 30 साल बाद इन राशियों की खुलेगी किस्मत, दिवाली पर होगी जमकर होगी धन की वर्षा

इस आयोजन में डांडिया-गरबा खेलने के साथ-साथ लोग कई श्रेणी में प्रतियोगितों में आकर्षक इनाम भी जीत सकेंगे. इसमें बेस्ट ड्रेस्ड फीमेल, बेस्ट ड्रेस्ड मेल, बेस्ट ड्रेस्ड किड व बेस्ट ड्रेस्ड जोड़ी शामिल होगी. साथ ही लकी ड्रा भी होगा, जिसके माध्यम से लोग आकर्षक इनाम जीत सकेंगे.

डांडिया फेस्टिवल के मुख्य आकर्षण

- डांडिया-गरबा खेलने का मौका

- प्रसिद्ध बॉलीवुड गायकों की प्रस्तुति

- स्वादिष्ट खाना

- आकर्षक इनाम जीतने का मौका

- फ्री एंट्री

- डीजे परफॉरमेंस

- पारंपरिक ड्रेसों की ख़रीददारी के लिए स्टॉल

(इनपुटः बलराम पांडे)

Trending news