Makar Sankranti Snan 2024: ठंड की वजह से नहीं जा पा रहे हैं गंगा स्नान के लिए तो इस विधि से करें घर पर स्नान, मिलेगा ये पुण्य
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2055829

Makar Sankranti Snan 2024: ठंड की वजह से नहीं जा पा रहे हैं गंगा स्नान के लिए तो इस विधि से करें घर पर स्नान, मिलेगा ये पुण्य

Makar Sankranti Snan 2024: ज्योतिष के अनुसार, जब सूर्यदेव मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तो मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. इस बार सूर्यदेव 15 जनवरी की सुबह मकर राशि में परिवर्तन करने जा रहे हैं. गंगा स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो घर पर ही इस उपाय से आप गंगा स्नान कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि घर पर कैसे करें गंगा स्नान...

 

Makar Sankranti Snan 2024: ठंड की वजह से नहीं जा पा रहे हैं गंगा स्नान के लिए तो इस विधि से करें घर पर स्नान, मिलेगा ये पुण्य

Makar Sankranti Snan 2024: हर साल देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है. हिंदू धर्म में मकर संक्रांति के त्योहार का विशेष महत्व है. कहते हैं कि इस दिन स्नान-दान के साथ-साथ सूर्यदेव की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करने से कई सारे लाभ प्राप्त होते है. लेकिन, इस बार आप ठंड की वजह से गंगा स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो घर पर ही इस उपाय से आप गंगा स्नान कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको वैसे ही पुण्य की प्राप्ति होगी, जैसी गंगा में स्नान करने से होती है. तो चलिए जानते हैं कि घर पर कैसे करें गंगा स्नान...

ज्योतिष के अनुसार, जब सूर्यदेव मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तो मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. इस बार सूर्यदेव 15 जनवरी की सुबह मकर राशि में परिवर्तन करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Sun Transit In Makar 2024: 15 जनवरी को इन राशियों को मिलेगा किस्मत का साथ, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता

ऐसे करें घर में गंगा स्नान

ज्योतिषों के अनुसार, मकर संक्रांति के पावन पर्व पर अगर आप किसी वजह से, या फिर ठंड की वजह से गंगा स्नान नहीं जा पा रहे हैं तो घर में इस विधि-विधान से आप गंगा स्नान कर सकते हैं. घर में गंगा स्नान करने के लिए नहाने के पानी में एक गिलास गंगाजल और तिल डालकर स्नान कर लें. ऐसा करने से गंगा स्नान के बराबर पुण्य प्राप्त होता है.

मकर संक्रांति शुभ मुहूर्त

ज्योतिष के अनुसार, 15 जनवरी को पुण्य सुबह 7 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. इसके साथ ही महा पुण्य काल सुबह 7 बजकर 15 मिनट से सुबह 9 बजे तक है. इसके साथ मकर संक्रांति का क्षण दोपहर 2 बजकर 55 मिनट तक रहने वाला है.

ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार के दिन इन 4 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, होगा धनलाभ

इन चीजों का करें दान

ज्योतिष के अनुसार, मकर संक्रांति वाले दिन गंगा स्नान के बाद सूर्यदेव की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करनी चाहिए. इसके बाद किसी गरीब या फिर जरूरतमंद को गुड़, चावल, तिल, खिचड़ी आदि का अवश्य दान करें. अगर आप चाहे तो वस्त्र, अनाज, पैसा आदि का भी दान कर सकते हैं. कहते हैं कि ऐसा करने से व्यक्ति को कई गुना लाभ और पुण्य मिलता है.

Trending news