Navratri 2023: नवरात्रि में पूजा के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, भूलकर भी न करें ये काम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1915853

Navratri 2023: नवरात्रि में पूजा के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, भूलकर भी न करें ये काम

Navratri 2023: अगर आप भी मां दुर्गा का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो नवरात्रि में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें और इस दौरान भूलकर भी कुछ काम नहीं करें.

Navratri 2023: नवरात्रि में पूजा के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, भूलकर भी न करें ये काम

Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्रि के पावन पर्व का विशेष महत्व माना जाता है. 9 दिनों तक शक्ति के 9 अलग-अलग स्वारूपों का पूजन करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. आज यानी 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के 9 दिन मां की अराधना करने से दैहिक, दैविक और भौतिक ताप दूर होते हैं. साथ ही मां भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूरा करती हैं. अगर आप भी मां दुर्गा का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो नवरात्रि में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. नवरात्रि के दौरान भूलकर भी कुछ काम नहीं करने चाहिए. 

नवरात्रि के 9 दिनों तक क्या करें
-नवरात्रि के 9 दिन सुबह उठकर स्नान करके मां दुर्गा का विधि-विधान से पूजन करें और शाम के समय भी मां की आरती करें.
-पूजा में दुर्गा चालीसा और दुर्गा सप्तशती का भी पाठ करें, इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. 
-अगर आप में शक्ति हो तो 9 दिनों तक नवरात्रि का व्रत रखें और नवमी के दिन कन्याओं को भोजन कराने के बाद पारण करें. 
-अगर आप में शक्ति नहीं है तो पहले और आखिरी दिन व्रत रख सकते हैं. 
-नवरात्रि के 9 दिन सात्विक भोजन ग्रहण करें. 
-नवरात्रि के 9 दिनों तक बिस्तर की जगह जमीन पर सोना चाहिए.
-ब्रह्मचर्य का कठोरता के साथ पालन करें.

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri Day 1: नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें मां शैलपुत्री की पूजा, जानें कलश स्थापना मुहूर्त

 

नवरात्रि में 9 दिनों तक क्या न करें
-नवरात्रि के 9 दिन प्याज, लहसुन और मांसाहारी भोजन का सेवन नहीं करें. 
-नवरात्रि के दौरान शराब, पान और गुटखा का भी सेवन नहीं करें. 
-नवरात्रि के दौरान भूलकर भी बाल, नाखून न काटें, इससे आपका व्रत भंग हो सकता है. 
-नवरात्रि के दौरान मन में किसी भी तरह का कोई गलत विचार नहीं लाएं. 
-नवरात्रि में भूलकर भी महिलाओं का अपमान नहीं करें, इससे माता नाराज हो सकती हैं. 
-नवरात्रि के दौरान चमड़े से बनी चीजों को उपयोग नहीं करें.

Disclaimer- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. ZEE MEDIA इनकी पुष्टि नहीं करता है.

 

Trending news