Eye Flu: हरियाणा के इन जिलों में फैला आई फ्लू, डॉक्टरों ने दी इन बातों का ख्याल रखने की सलह
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1797089

Eye Flu: हरियाणा के इन जिलों में फैला आई फ्लू, डॉक्टरों ने दी इन बातों का ख्याल रखने की सलह

Eye Flu: आई फ्लू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसके चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. उमस भरे मौसम के बीच अस्‍पतालों में पहुंच रहे मरीजों में हर 10 में से 6 मरीज इसी संक्रमण के हैं. इसकी वजह से इस संक्रमण के तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना माना जा रहा है.

Eye Flu: हरियाणा के इन जिलों में फैला आई फ्लू, डॉक्टरों ने दी इन बातों का ख्याल रखने की सलह

Eye Flu: नूंह जिले में इन दिनों मॉनसून के मौसम में आई फ्लू की बीमारी तेजी से फैल रही है. तेजी से फैल रहे आई फ्लू के मामलों की वजह से अस्‍पतालों में मरीजों की भी संख्‍या में तेजी से बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा रही है. देश के सबसे पिछड़े जिले की बात करें तो पिछले 5 दिनों से हर रोज करीब 100 से ज्‍यादा मरीज आई फ्लू के पहुंच रहे हैं. इसके पीछे बड़ी वजह लगातार हो रही बारिश,  जलभराव और उमस व गर्मी मानी जा रही है. बरसात के बाद संक्रामक रोग बड़ी परेशानी बना हुआ है.

आई फ्लू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसके चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. उमस भरे मौसम के बीच अस्‍पतालों में पहुंच रहे मरीजों में हर 10 में से 6 मरीज इसी संक्रमण के हैं. इस मौसमी बीमारी के लक्षणों में लाल आंखें, तेज दर्द प्रमुख रूप से बताया गया है. पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक उमस से भरी हुई बारिश हुई है. इसकी वजह से इस संक्रमण के तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना माना जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Eye Flu: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा आई फ्लू, इन बातों का रखें खास ख्याल, ऐसे करें देखभाल

संक्रमित व्यक्ति से कुछ पल के लिए नजर मिलते ही अच्छा भला स्वस्थ व्यक्ति भी इस संक्रमण की चपेट में आ रहा है. इस बीमारी की चपेट में घरों से लेकर स्कूल तक सभी प्रभावित हो रहे हैं. इस सब को देखते हुए डॉक्टर संदीप राजपूत ने लोगों को ज्‍यादा से ज्‍यादा एहतियात बरतने और भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी है. डॉक्टर संदीप राजपूत का कहना है कि आई फ्लू बहुत ज्यादा गंभीर नहीं होता है और आंख को कोई स्थायी नुकसान पहुंचाए बिना एक या दो सप्ताह के भीतर ठीक हो जाता है. हालांकि आपको इसके लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

आई फ्लू के खास लक्षण

-आंखों का लाल होना

-आंखों में सफेद रंग का कीचड़ आना

-आंखों से पानी बहना

-आंखों में सूजन आना

-आंखों में खुजली और दर्द होना

इस तरह रखें ख्याल

-मोक्सीफ्लोक्सासिन आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें

-आंखों को गुनगुने पानी से क्लीन करें

-आंखों को साफ करने के लिए साफ और सूती कपड़े का इस्तेमाल करें

-लक्षण गंभीर होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं

ये भी पढ़ेंः Eye Flu Remedies: डॉ. ने बताया, अगर इन चीजों का रखेंगे ख्याल तो दूर तक नहीं भटकेगा आई-फ्लू

इन बातों का रखें विशेष ख्‍याल

-पीड़ित व्यक्ति काला चश्मा पहनकर रखे

-टीवी या मोबाइल देखने से बचें

-किसी से भी आई टू आई कांटेक्ट न बनाएं

-आंखों को छूने के बाद साबुन से हाथ धोना न भूलें

-आंखों को बार-बार छूने से बचें

-आंखों को साफ करने के लिए गंदे कपड़े का इस्तेमाल न करें

इस बीच देखा जाए तो इस संक्रमण के तेजी से फैलने की एक बड़ी वजह परिवार में किसी एक सदस्य का इसकी चपेट में आना और फिर अन्‍य सदस्‍य को अगले दो-तीन दिन में चपेट में लेना माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि आमतौर पर बारिश के मौसम में आई फ्लू की समस्‍या रहती है, लेकिन इस बार नूंह जिले में ज्यादा केस आ रहे हैं. चिकित्सकों के अनुसार, आई फ्लू एक मौसमी बीमारी है. यह आंखों को बेहद तकलीफ देती है. इसे वायरल कंजक्टिवाइटिस (conjunctivitis) भी कहते हैं. यह आम संक्रमण है. इसकी चपेट में काफी लोग आ रहे हैं.

(इनपुटः अनिल मोहनिया)