Faridabad News: हाई वोल्टेज तार की चपेट में कांवड़ियों का कैंटर, 1 की मौत, 8 घायल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2356929

Faridabad News: हाई वोल्टेज तार की चपेट में कांवड़ियों का कैंटर, 1 की मौत, 8 घायल

Kanwar Yatra Accident News: फरीदाबाद के तिगांव गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण नीचे लटकी 11000 वोल्टेज की तार से कांवड़ियों का कैंटर टकरा गया, जिसमें 1 कांवड़िये की मौके पर ही मौत हो गई

Faridabad News: हाई वोल्टेज तार की चपेट में कांवड़ियों का कैंटर, 1 की मौत, 8 घायल

Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कांवड़ियों का कैंटर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिसके कारण 1 कांवड़िये की मौत हो गई. वहीं 7 से 8 कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हैं. इन कावड़ियों का इलाज तिगांव के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

कैसे कैंटर पर लगा करंट 
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम नितिन बताया जा रहा है, जो गांव तिगांव का रहने वाला था. यह हादसा उस समय हुआ जब कावड़ लेने जाने के लिए कावड़िये कैंटर पर डीजे सेट करके तिगांव गांव में आ रहे थे. सुबह करीब 5:30 बजे उनकी गाड़ी गांव के ही कॉलेज के सामने ऊपर से जा रहे हाई वोल्टेज के तारों से टकरा गई, जिसके चलते पूरी गाड़ी में करंट दौड़ गया. उस समय गाड़ी में लगभग 20 से 25 लोग सवार थे. वहीं करंट लगने के चलते 1 कावड़ लेने जा रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं 7 से 8 कावड़िये झुलस गए. 

ये भी पढ़ें- मोहनलाल बड़ौली का सोनिया गांधी पर तंज, कहा- कांग्रेस में है परिवारवाद

किसकी लापरवाही से हुआ हादसा 
वहां मौजूद लोगों का कहना है कि ड्राइवर की सूझबूझ के कारण अन्य साथियों की जान बच गई, क्योंकि ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी को बैक करके हाई टेंशन तार से दूर कर लिया था. इस वजह से अन्य साथियों की जान बच गई. वरना इस हादसे में सभी लोगों की जान जा सकती थी, क्योंकि करंट इतना तेज था कि गाड़ी के टायर तक जल गए. सुमित ने बताया कि वह मौके पर ही था जब यह हादसा हुआ वह भी अपने साथियों के साथ कावड़ लेने जा रहा था, लेकिन ऐसे में हाई टेंशन तार नीचे होने के कारण गाड़ी से टकरा गई और यह बड़ा हादसा हो गया. ऐसे में सभी कावंडियों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनका भतीजा जो कि इस हादसे का शिकार हुआ है. उसे भी काफी जोर का करंट लगा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. साथ ही 7 से 8 कावंड़िया युवक करेंट से झुलस के चलते अस्पताल में भर्ती हैं.

Input- Amit Chaudhary

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।