Mewat News: हरियाणा में हुई नूंह हिंसा मामले में अब गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी का बयान सामने आया है. उसने कहा कि हम लोग तो महिलाओं और बच्चों के साथ जलाभिषेक करने गए थे. उन लोगों ने पूरी प्लानिंग के तहत हमला किया.
Trending Photos
Faridabad News: नूंह में हुई धार्मिक यात्रा में हिंसा के बाद जहां मोनू मानेसर और गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी द्वारा भड़काऊ वीडियो वायरल करने के कारण हिंसा भड़काने के आरोप लग रहे हैं, जिसको लेकर तमाम पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. कोई इसको सरकार और प्रशासन का फेलियर बता रहा है तो कोई मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी को इस हिंसा का दोषी बता रहा है.
ये भी पढ़ें: Paras Tierra News: नोएडा में लिफ्ट गिरने से महिला की मौत, 45 मिनट तक मशक्कत करती रही मेंटेनेंस टीम
इस हिंसा के बाद आज पहली बार फरीदाबाद के गौ रक्षा बजरंग फोर्स के बिट्टू बजरंगी कैमरे के सामने आए और उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की थी. वह केवल धार्मिक यात्रा में पहुंचने से आधे घंटे पहले की थी और जो इस धार्मिक यात्रा पर हमला हुआ और हिंसा भड़की 6 लोगों की जान चली गई. वह एक विशेष समुदाय की तरफ से भड़काई गई थी और यह हमला उनके वीडियो के वायरल करने के बाद कोई आधे घंटे की तैयारी से नहीं हुआ.
उन्होंने कहा की इस हमले की तैयारी कई दिनों से चल रही थी वह लोग तो महिलाओं और बच्चों के साथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे थे और उन पर प्लानिंग के तहत हमला किया गया. वहीं बिट्टू बजरंगी ने कहा कि इस हिंसा को भड़काने का काम फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान ने किया उनके द्वारा विधानसभा में दिए गए मोनू मानेसर को लेकर बयान के बाद विशेष समुदाय में रोष भड़का मामन खान ने विधानसभा में मोनू मानेसर को लेकर एक विवादित बयान दिया था.
वहीं उन्होंने कहा की इस हिंसा को भड़काने में कांग्रेस के नूंह के विधायक आफताब अहमद ने भी अहम भूमिका निभाई है. बिट्टू बजरंगी ने कहा कि इस हमले की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी और इसके लिए बकायदा फेसबुक पेज के माध्यम से मेव आर्मी बनाई गई थी, जिसके माध्यम से इतनी भीड़ हमला करने के लिए एकत्रित की गई थी. वहीं उन्होंने कहा कि वह लोगों से शांति की अपील करते है शांति बनाए रखें. उन्होंने कहा कि उन्होंने जो बयान दिया था, उसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसको लेकर वह जमानत ले चुके है और अपने घर पर हैं.