Haryana News: बिजली बिलों के मुद्दे पर किसानों ने एसई कार्यालय पर बोला हल्ला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2016670

Haryana News: बिजली बिलों के मुद्दे पर किसानों ने एसई कार्यालय पर बोला हल्ला

बिजली बिलों में बिल के डेढ़ से दो गुणा सिक्योरिटी राशि जोड़े जाने और स्मार्ट मीटर के मसले को लेकर किसान संगठन पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति ने आज निगम के एसई कार्यालय पर हल्ला बोला.

Haryana News: बिजली बिलों के मुद्दे पर किसानों ने एसई कार्यालय पर बोला हल्ला

Haryana News: बिजली बिलों में सिक्योरिटी राशि जोड़े जाने और स्मार्ट मीटर को लेकर किसानों ने निगम कार्यालय पर हल्ला बोला. निगम के एसई कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना दिया. वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में सिक्योरिटी चार्ज नहीं भरेंगे और न ही हम यहां पर स्मार्ट मीटर को लगने देंगे. किसानों ने कहा कि बिजली निगम बिल वसूली को लेकर गरीब लोगों को तंग कर रहा है. वहीं किसानों ने निगम के एसई को ज्ञापन सौंपा है.

बिजली बिलों में बिल के डेढ़ से दो गुणा सिक्योरिटी राशि जोड़े जाने और स्मार्ट मीटर के मसले को लेकर किसान संगठन पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति ने आज निगम के एसई कार्यालय पर हल्ला बोला. बड़ी संख्या में किसान संगठन के बैनर तले एसई कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और साकेंतिक धरना देकर अपनी मांगों के समर्थन में एसई को ज्ञापन सौंपा.

ये भी पढ़ें: Ipl Auction: विदेशी तेज गेंदबाजों की तलाश में हैं RCB, 23.25 करोड़ रुपये के पर्स के साथ ऑक्शन में प्रवेश करेगी बेंगलुरु

किसानों को संबोधित करते हुए संगठन के संरक्षक मनदीप नथवान ने कहा कि बिजली निगम किसानों और गरीब लोगों को परेशान करने में लगा है. उन्होंने कहा कि निगम द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को जो बिल भेजे जा रहे हैं. उसमें बिजली के बिल के अलावा सिक्योरिटी राशि भी जोड़ कर भेजी जा रही है, जोकि बिल के डेढ़ से दो गुणा तक है. उन्होंने कहा कि निगम की इस धक्के शाही को वे कभी पूरा नहीं होंने देंगे. उन्होंने कहा कि वे बिजली के बिल भरेंगे मगर, सिक्योरिटी राशि के नाम पर जो लूट की जा रही है वो किसी भी सूरत में नहीं भरेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बना रही है, जोकि प्री-पेड मीटर है. सरकार की इस योजना का भी वे पूरजोर विरोध करते हैं और कहीं भी स्मार्ट वे नहीं लगाने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि इन्हीं मांगों को लेकर 2 जनवरी को रतिया के विधायक के आवास का घेराव किया जाएगा, जबकि 8 जनवरी को फतेहाबाद के विधायक और 16 जनवरी को पंचायतमंत्री देवेंद्र बबली के आवास का घेराव करेंगे. उन्होंने कहा कि इस मसले को राज्यव्यापी उठाने के लिए संगठन की बैठक बुलाई गई है, जिसमें कोई निर्णय लेकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

Trending news