Manmohan Singh Passes Away: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन गुरुवार की शाम दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में हुआ. उनकी मौत अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती होने के कुछ घंटे बाद हुई. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अनुभवी कांग्रेसी नेता की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

92 वर्षीय डॉ. मनमोहन सिंह उम्र से संबंधित चिकित्सा समस्याओं का इलाज करा रहे थे. 26 दिसंबर 2024 को उनके घर पर अचानक बेहोशी की स्थिति उत्पन्न हुई. उनके परिवार ने तुरंत चिकित्सा सहायता प्राप्त करने के लिए प्रयास किए. डॉ. रिमा डाडा, मीडिया सेल की प्रोफेसर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उन्हें घर पर प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उन्हें शाम 8:06 बजे एम्स, नई दिल्ली के आपातकालीन चिकित्सा विभाग में लाया गया. 


डॉ. मनमोहन सिंह का निधन भारतीय राजनीति के लिए एक बड़ा नुकसान है. उनके योगदान और नेतृत्व के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. उनके निधन पर देशभर में शोक की लहर है. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना प्रकट की जा रही है.   


मनमोहन सिंह, भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री, ने 1991 में राज्यसभा में प्रवेश किया. उन्होंने उसी वर्ष जून में पीवी नरसिम्हा राव सरकार के तहत वित्त मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. असम का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने उच्च सदन में पांच बार कार्य किया. 2019 में उन्होंने राजस्थान की ओर कदम बढ़ाया. संसद में उनके अंतिम शब्दों में उन्होंने नोटबंदी की कड़ी आलोचना की, इसे "स्वीकृत और वैध छापे" के रूप में वर्णित किया. उनके योगदान और विचारों ने भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान बनाया है.