इंस्टाग्राम पर Suicide नोट लिखकर युवक करने जा रहा था खुदकुशी, गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बचाई जान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1617006

इंस्टाग्राम पर Suicide नोट लिखकर युवक करने जा रहा था खुदकुशी, गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बचाई जान

Instagram Suicide Note: युवक अमित का किसी बात पर पत्नी से काफी झगड़ा हुआ था, जिसके कारण वह परेशान था और उसने खुदकुशी करने का मन बना लिया था.  पुलिस ने काउंसलिंग के बाद घर भेजा 

इंस्टाग्राम पर Suicide नोट लिखकर युवक करने जा रहा था खुदकुशी, गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बचाई जान

नोएडा : अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि पुलिस किसी घटना या वारदात के बाद ही पहुंचती हैं, लेकिन गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने अपनी तत्परता से इस भ्रम को दूर करने की कोशिश की है. पुलिस ने इंस्टाग्राम पर Suicide Note लिखकर खुदकुशी करने जा रहे युवक को यह कदम उठाने से रोक लिया. आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि आखिर कैसे पुलिस अनहोनी से पहले उस युवक तक पहुंच गई.  

दरअसल डिप्रेशन के शिकार एक युवक ने फंदे की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज मैं खुद को खत्म कर लूंगा. जब इस पोस्ट की जानकारी कमिश्नरेटगौतमबुद्ध नगर पुलिस को मिली तो इस मोबाइल नंबर को ट्रैस किया गया, जिससे यह पोस्ट किया गया था. इंस्टाग्राम पोस्ट को तुरंत इंस्टाग्राम नेटवर्क द्वारा लखनऊ में डीजीपी मुख्यालय मीडिया सेल को भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: बीवी से झगड़े के बाद काटा खुद का गला और फिर ASI की सर्विस पिस्टल छीनकर किया फायर, मची अफरातफरी

 

लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि युवक यूपी के गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है. इसके बाद पुलिस ने और खोजबीन की तो पता चला कि दनकौर स्थित एक गांव के रहने वाले अमित कुमार (20) ने वह पोस्ट किया था. इसके बाद पुलिस ने बिना देर किए पुलिस ने  उस युवक और उसके परिजनों को बुला लिया.

काउंसलिंग के दौरान पता चला कि बीती रात अमित का किसी बात पर पत्नी से काफी झगड़ा हुआ था, जिसके कारण वह परेशान था और उसने खुदकुशी करने का मन बना लिया था. पुलिस ने युवक और परिजनों को प्यार से समझाया और स्थिति सामान्य कर उन्हें वापस घर भेजा. 

 

Trending news