Ghaziabad Crime: घर से मिला महिला और 11 साल के बच्चे का शव, क्या डायरी खोल पाएगी राज?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2156344

Ghaziabad Crime: घर से मिला महिला और 11 साल के बच्चे का शव, क्या डायरी खोल पाएगी राज?

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में थाना कवि नगर इलाके में घर पर कारोबारी की पत्नी और बच्चे का शव मिला और साथ ही कारोबारी भी खून से लथपथ मिला. वहीं घटनास्थल से डायरी भी मिली, जिसमें कारोबारी से अपने ऊपर कर्जा होने और लोगों द्वारा परेशान किए जाने की बात भी सामने आ रही है.

Ghaziabad Crime: घर से मिला महिला और 11 साल के बच्चे का शव, क्या डायरी खोल पाएगी राज?

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के थाना कवि नगर के महिंद्रा एंक्लेव में दो शव मिलने का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. हिमाचल के कांगड़ा में स्टोर का काम करने वाले कारोबारी अमरदीप (39) की पत्नी सोनू (35) और और 11 साल के बेटे का शव घर में पड़ा मिला. सूचना मिलने पर पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंती तो घर में अमरदीप खून से लथपथ अवस्था में पड़ा था. पुलिस ने उसे असप्ताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पत्नी और बच्चे की हत्या की अशंका 
प्ररांभिक जांच के दौरान यह आशंका जताई गई है कि कारोबारी ने पत्नी और बच्चे की हत्या करने के बाद आत्महत्या की कोशिश की. घटनास्थल से एक डायरी भी बरामद हुई है, जिसमें कारोबारी द्वारा अपने ऊपर कर्ज होने और लोगों द्वारा परेशान किए जाने की बात सामने आ रही है.

मामले के बारे में और जानकारी मिलने के बाद खबर अपडेट की जाएगी.