Ghaziabad News: गाजियाबाद में पुलिस को 1 जून से 16 जून तक फर्जी कॉल मिले, जिसमें फर्जी अपराध की घटनाओं के बारे में बताया गया, लेकिन जब पुलिस वहां पर पहुंचती तो उसे बेरंग ही लौटना पड़ता. इसको लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और महिला की खोजबीन में जुट गई.
Trending Photos
Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस को पिछले कुछ समय से लगातार एक नंबर से कॉल प्राप्त हो रही थी. पुलिस को कॉल करके फर्जी सूचना दी जा रही थी. पुलिस को अलग-अलग जगहों पर अपराध संबंधी घटनाओं की जानकारी दी जाती थी. लेकिन जब पुलिस वहां पहुंचती तो उसे कुछ नहीं मिलता और उन्हें खाली हाथ वापस वापस लौटना पड़ता था. परेशान होकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया.
1 जून से 16 जून तक 29 बार
दरअसल, डायल 112 को पिछली 1 जून से 16 जून तक लगभग 29 बार फर्जी अपराध संबंधी घटनाओं की सूचना दी गई, जिसके बाद डायल-112 की टीम घटनास्थल के लिए पहुंची, लेकिन वहां पर न तो कोई अपराधी मिले और न ही किसी अपराध की जानकारी. ऐसे में पुलिस का वक्त जाया हुआ करता था. इसके बाद पुलिस ने जब नंबर की पहचान करनी शुरू जूही शर्मा का नाम सामने आया. इसके बाद डायल-112 के प्रभारी ने नंबर के आधार पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ें: नूंह में एक बार फिर निकलेगी शोभायात्रा; पुलिस मुस्तैद, लोगों ने कहा- धुलेंगे कलंक
पहचान शुरू की गई
एडिशनल कमिश्नर दिनेश पी ने बताया, डायल- 112 पर फर्जी सूचना देकर पुलिस का समय और रिसोर्स दोनों का दुरुपयोग किया गया है. ऐसे में नंबर ट्रेस करते हुए कॉलर जूही के खिलाफ लोनी में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पिछली 1 जून से लेकर 16 जून तक पीआरबी 112 को 29 बार फर्जी घटनाओं की सूचना मिली, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्हें फर्जी पाया गया. ऐसे में पुलिस ने मुकदमा दर्जकर कॉलर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. पुलिस महिला का पता लगाने के लिए कार्य कर रही है.
INPUT- Piyush Gaur
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।