Ghaziabad Online Gaming Crime: पाकिस्तानी चैनल दिखाकर कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, नाबालिग की Chat में हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1729148

Ghaziabad Online Gaming Crime: पाकिस्तानी चैनल दिखाकर कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, नाबालिग की Chat में हुआ खुलासा

Ghaziabad Online Gaming Crime: गाजियाबाद में पिछले कई दिनों से ऑनलाइन गेम के जरिए नाबालिग का धर्म परिवर्तन का मामला काफी चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में इससे जुड़ी अब एक चैट सामने आई है. इस चैट में पाकिस्तानी चैनल दिखाकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था. 

Ghaziabad Online Gaming Crime: पाकिस्तानी चैनल दिखाकर कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, नाबालिग की Chat में हुआ खुलासा

Ghaziabad Online Gaming Crime: गाजियाबाद में नाबालिग जैन लड़के के ऑनलाइन गेम (Online Game) के जरिए किए गए धर्म परिवर्तन मामले में नाबालिग द्वारा की गई चैट्स सामने आई हैं. नाबालिग और गिरफ्तार आरोपी नन्नी के साथ ही कुछ अज्ञात लोगों के साथ यह चैट की जा रही है. सामने आई ये चैट में बेहद चौकाने वाली है. नाबालिग और गिरफ्तार मस्जिद के मौलवी आरोपी अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी के बीच हो रही चैट के एक हिस्से को आप देख सकते हैं, जिसमें वह नमाज पढ़ने (तरावीह) की नमाज के बारे पूछता है, जिसके जवाब में अब्दुल रहमान लिखता हैं 24 दिन. नाबालिग नमाज के लिए मस्जिद में जगह होने के बारे में कई दिन लगातार पूछता है.

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: धर्म परिवर्तन गैंग का हुआ पर्दाफाश, ऑनलाइन गेम में आयत पढ़ाकर और जाकिर नायक की वीडियो दिखाकर बच्चों को जाल में फंसाया

ऐसे फंसा नाबालिग परिवर्तन के जाल में

साथ सामने आई इन चैट में कुछ अन्य नंबरों पर भी नाबालिग को दुआ पढ़ने और उसके फायदे के बारे में समझाया जा रहा है. इन चैट से साफ हैं कि किस तरह नाबालिग को धर्म परिवर्तन के जाल में फंसाया गया है. हालंकि, अब पुलिस द्वारा इस मामले में अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी को गिरफ्तार किया गया और मुंबई निवासी बद्दो उर्फ शाहनवाज की तलाश शुरू की गई है. मामले में मास्टर माइंड शाहनवाज अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं जिसकी तलाश में गाजियाबाद पुलिस मुंबई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad News: ऑनलाइन करवाया नाबालिग का धर्म परिवर्तन, परिजनों ने मस्जिद में नमाज पढ़ते हुए पकड़ा

मामले में लगातार हो रहे खुलासों में पाकिस्तान का कनेक्शन भी सामने आया था, जिसने पाकिस्तानी चैनल यूथ क्लब बच्चों को दिखाया जाता था. अब गाजियाबाद पुलिस के साथ ही एक स्टेट एजेंसी और एक सेंट्रल जांच एजेंसी ने भी मामले में जांच शुरू की है और उम्मीद जताई जा रही है कि फरार शाहनवाज की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं.

Trending news