Gold-Silver Price Today: आज गोल्ड के रेट में आई गिरावट, जानें सोने समेत चांदी के नए दाम
Delhi Gold Price Today: 20 नवंबर 2023 सोमवार यानी की छठ पूजा के दिन दिल्ली के सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 61,840 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी एक तोला पहुंच चुका है और वहीं 22 कैरेट सोना 56,700 रुपये है.
Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदना या गहने पहनने का शौक रखने वाले या कहें सोने में निवेश (gold invest) करने वाले हैं तो आज 20 नवंबर 2023 सोमवार के दिन राजधानी दिल्ली में सोने (Gold) का भाव में हल्की सी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बता दें कि आज भी 22 कैरेट सोने के दाम में कोई बदलाव नही है यानी कि 56,700 रुपये प्रति तोला (10 ग्राम) है और वहीं 24 कैरेट सोने में बढ़ोतरी हुई है. जो कि अब बढ़कर 61, 840 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी एक तोला है इसका मतबल हुआ केवल 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
सोने के दाम में आए बदलाव, आई गिरावट (Delhi gold Price Today)
राजधानी दिल्ली में सप्ताह के शुरुआत में यानी सोमावार के दिन 24 कैरेट सोना (24K Gold) 60,640 रुपये प्रति 10 ग्राम, मंगलवार को 24 कैरेट सोना 60,1750 रहा और सप्ताह के अंत तक आते-आते .यानी शुक्रवार को 61,190 था जो कि शानिवार को बढ़कर 61,840 रुपये प्रति तोला रहा, जिसके बाद गिरावट आई तो रेट 61,790 रुपये प्रति 10 ग्राम है पहुंचे गए. इसी कड़ी में आज फिर से सोने के दाम में बढ़ोतरी हुई है जो कि बढ़कर 61,840 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं 22 कैरेट सोने के दाम तीन दिन के सामान्य ही चल रहे हैं, जो कि 56,700 प्रति तोला है.
चांदी के भाव में कल के समान (Delhi Silver Price Today)
सोने के साथ चांदी के भाव में भी दिवाली के बादे से बढ़ोतरी हुई है, लेकिन उसके बाद से चांदी के दाम सामान्य चल रहे हैं, जो कि 760 रुपये प्रति 10 ग्राम बै. इसका मतबल चांदी प्रति किलो 76,000 रुपये है. बता दें कि कल चांदी के दाम में 500 रुपये की गिरावट आई थी.
जानें 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट सोना 99.9% प्योर होता है और 22 कैरेट 91% शुद्ध होता है. गोल्ड की ज्वेलरी ज्यादातर 22 कैरेट में बनाई जाती है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर आभूषण तैयार किए जाते हैं. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते और उसको आकार भी नहीं दिया जा सकता है.