Inactive Account Policy आपका गूगल अकाउंट शुक्रवार को हो सकता है बंद, तुरंत कर लें ये काम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1982121

Inactive Account Policy आपका गूगल अकाउंट शुक्रवार को हो सकता है बंद, तुरंत कर लें ये काम

Google New Policy: कंपनी का कहना है कि जिन अकाउंट का लंबे समय से उपयोग नहीं किया गया है, उनकी सिक्योरिटी कंप्रोमाइज होने की अधिक संभावना है. ऐसे अकाउंट को आसानी से हाईजैक किया जा सकता है.

Inactive Account Policy आपका गूगल अकाउंट शुक्रवार को हो सकता है बंद, तुरंत कर लें ये काम

Google New Inactive Account Policy: क्या आपके पास कोई Google अकाउंट है, जिसमें आपने पुरानी फोटोज, डॉक्युमेंट्स समेत अन्य दस्तावेज ऑनलाइन सेव कर रखे हैं, लेकिन काफी समय से इस अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है तो ये जरूरी खबर आपके लिए है. ऐसे अकाउंट शुक्रवार (1 दिसंबर) को डिलीट किए जा सकते हैं. 

 ये भी पढ़ें : IND vs AUS: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आज जीत के साथ ही इतिहास रच देगा भारत, ऐसा करने वाला बनेगा दुनिया का पहला देश

दरअसल Google ने मई में अपनी नई इनएक्टिव अकाउंट पॉलिसी की घोषणा की थी. इसके तहत जिन अकाउंट को कम से कम दो वर्षों से नहीं खोला गया है, उसे 1 दिसंबर से डिलीट करना शुरू कर दिया जाएगा. ऐसे में अगर आपका गूगल जिसे निष्क्रिय मान लिया गया है या उसके हटाए जाने का जोखिम है तो गूगल की तरफ उस अकाउंट से संबंधित ईमेल पर आपको नोटिस मिलना चाहिए, लेकिन यदि आप अभी इस नई नीति को अपना रहे हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आपका कंटेंट गूगल ड्राइव, डॉक्स, जीमेल और अन्य पर सहेजी गई है  तो यहां आपके लिए यह जानना आवश्यक है.

इनएक्टिव अकाउंट हटाने का कारण 
Google ने मई में की गई घोषणा के पीछे का कारण इनएक्टिव अकाउंट की सुरक्षा को बताया है. कंपनी का कहना है कि जिन अकाउंट का लंबे समय से उपयोग नहीं किया गया है, उनकी सिक्योरिटी कंप्रोमाइज होने की अधिक संभावना है, क्योंकि जो अकाउंट बनाकर आप भूल जाते हैं, उनके पासवर्ड अमूमन पुराने होते हैं. ऐसे अकाउंट में टू फैक्टर आइडेंटिफिकेशन की कमी होती है. ऐसे अकाउंट को आसानी से हाईजैक किया जा सकता है और स्पैम व दुर्भावनापूर्ण कंटेंट भेजने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. 

अकाउंट को बचाने का तरीका 
अगर आप भी चाहते हैं कि Google अकाउंट डिलीट न हो तो इसका सबसे आसान तरीका यह है कि गूगल अकाउंट को हर दो साल में कम से कम एक बार साइन इन जरूर करें. इसके अलावा आप ईमेल भेज या फिर स्क्रॉल कर दें. 

Google अकाउंट का डाटा सेव होगा?
अगर आप वक्त रहते अपने गूगल अकाउंट को साइन इन नहीं कर पाते हैं तो उसमें सेव देता को  Google खाते को सक्रिय रखने के अलावा आप एक टूल के माध्यम से पुराने अकाउंट के डेटा को दूसरे में सेव कर सकते हैं उदाहरण के लिए, Google Takeout यूजर्स को किसी भी समय Google के बाहर अकाउंट का डाटा डाउनलोड और एक्सपोर्ट करने की अनुमति देता है.  Google की ऑनलाइन नीति यह भी कहती है कि कंपनी किसी मृत प्रियजन के अकाउंट को बंद करने और/या कुछ अकाउंट डेटा प्रदान करने के लिए तत्काल परिवार के साथ काम कर सकती है.