Bank Holiday in February 2024: फरवरी महीने में बैंक में केवल 18 दिन ही काम होगा. इस महीने में त्योहार, जयंती और शनिवार-रविवार मिलाकर कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे.
Trending Photos
Bank Holiday in February 2024: साल के पहले महीने के खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं, इसके बाद फरवरी महीने की शुरुआत होगी. फरवरी की शुरुआत के पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने बैंक हॉलीडे की लिस्ट जारी कर दी है. जनवरी महीने की तरह ही इस महीने में भी छुट्टियों की भरमार है, ऐसे में अगर आप अपने किसी जरूरी काम के लिए बैंक जाना चाहते हैं तो एक बार फरवरी महीने में छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday in February 2024) जरूर देख लें.
11 दिन बंद रहेंगे बंद
फरवरी महीने में बैंक में केवल 18 दिन ही काम होगा. इस महीने में त्योहार, जयंती और शनिवार-रविवार मिलाकर कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें कुछ छुट्टियां केवल कुछ राज्यों के लिए ही मान्य होंगी.
ये भी पढ़ें- Budget 2024: अंतरिम बजट में लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य सहित इन सेक्टर्स में बड़े बदलाव की उम्मीद
फरवरी महीने में छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday in February 2024)
4 फरवरी 2024- रविवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
10 फरवरी 2024- महीने के दूसरे शनिवार की वजह से बैंक बंद. साथ ही इस दिन लोसर का त्योहार है, जो गंगटोक में मनाया जाता है.
11 फरवरी 2024- रविवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
14 फरवरी 2024- बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा की वजह से त्रिपुरा, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.
15 फरवरी 2024- Lui-Ngai-Ni की वजह से मणिपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
18 फरवरी 2024- रविवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
19 फरवरी 2024- छत्रपति शिवाजी जयंती की वजह से महाराष्ट्र में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
20 फरवरी 2024- स्टेट डे के चलते मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंकों का अवकाश रहेगा.
24 फरवरी 2024- दूसरे शनिवार की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी.
25 फरवरी 2024- रविवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
26 फरवरी 2024- Nyokum की वजह से अरुणाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
बैंक बंद होने पर ऐसे कर सकते हैं जरूरी काम
बैंक बंद होने की वजह से आपको जरूरी काम के लिए इंतजार करना पड़ सकता है, ऐसे में आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं. कैश निकालने के लिए आप ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं.