गुरुग्राम में बीते शुक्रवार को 7वीं मंजिल से 15 साल के लड़के के गिरने से मौत हो गई. लड़के को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Trending Photos
गुरुग्राम: बीते शुक्रवार को गुरुग्राम के सेक्टर-45 में आयची अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल से एक 15 साल के लड़के की गिरने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक लड़का सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपने घर से स्कूल बैग लेकर निकला था. संदिग्धि परिस्थितियों में बालकनी से नीचे आ गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शोर सुनकर अपार्टमेंट में मौजद सुरक्षाकर्मी और बाकी लोग मौके पर जमा हो गए. घायल बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मौत के असली कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और लड़के द्वारा लिखा गया कोई सुसाईड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR Rain Update: वीकेंड पर मौसम रहेगा सुहाना, साथ ही IMD ने जताई भारी बारिश की संभावना
उन्होंने आगे कहा कि लड़का केरल का रहने वाला था. उसका बड़ा भाई इसी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है. इसी के साथ सेक्टर-40 थाने के अधीक्षक सतीश कुमार ने कहा कि हम तुरंत इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि यह आत्महत्या का मामला है या आकस्मिक मौत.
उन्होंने आगे कहा कि मृतक के परिवार ने न तो किसी को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है और न ही कोई संदेह जताया है कि बच्चा ऐसा कदम उठा सकता है. हालांकि, मामले में आगे की जांच जारी है.