Gurugram News: एलिवेटेड फ्लाईऑवर पर 3 फीट धंसी सड़क, 2021 में तैयार हुआ था रोड
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2026524

Gurugram News: एलिवेटेड फ्लाईऑवर पर 3 फीट धंसी सड़क, 2021 में तैयार हुआ था रोड

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में लिवेटेड फ्लाईऑवर पर सड़क धंसने का मामला सामने आया है. यहां करीब 3 फीट तक सड़क धंस गई है. पुलिस ने धंसी हुई सड़क के आसपास बैरिकेड लगा दिए हैं.

Gurugram News: एलिवेटेड फ्लाईऑवर पर 3 फीट धंसी सड़क, 2021 में तैयार हुआ था रोड

Gurugram News: गुरुग्राम सोहना एलिवेटेड फ्लाईऑवर पर सड़क धंसने का मामला सामने आया है. गुरुग्राम सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर गुरुग्राम का सबसे बड़ा और पहले एलिवेटेड फ्लाईऑवर है. यह सड़क सुभाष चौक के पास धंसी है. सड़क धंसने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने धंसी हुई सड़क के आसपास बैरिकेड लगा दिए हैं.

बता दें कि 2019 में इस एलिवेटेड फ्लाईऑवर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. दो फेस में काम पूरा होने के बाद 2021 में इस निर्माण कार्य को पूरा कर लिया गया था और आम जनता के लिए इस एलिवेटेड फ्लाईऑवर को खोल दिया गया था. 22 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड फ्लाईऑवर पर कुल 1944 करोड़ रुपये की लागत आई थी. 

ये भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर के उद्घाटन से पहले सामने आई तस्वीर, जानें अभिषेक का शुभ मुहूर्त

 

वहीं 27 अगस्त 2020 को इस एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा स्लैब भी धराशाही हो गया था, लेकिन एक बार फिर सड़क धंसने के इस मामले ने इसके निर्माण कार्य पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. सुभाष चौक के पास करीब 2 फीट चौड़ी ये सड़क धंस गई है. जिला प्रशासन की तरफ से नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को इसकी जानकारी दे दी गई है.

खबर अपडेट हो रही है

 

Input: Devender Bhardwaj

Trending news