आदमपुर का उपचुनाव पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए क्यों बना नाक का सवाल?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1415787

आदमपुर का उपचुनाव पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए क्यों बना नाक का सवाल?

3 नवंबर को हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जमीनी स्तर पर पूरे जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं. वहीं इस चुनाव में जीत भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नाक का सवाल बन गई है. 

आदमपुर का उपचुनाव पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए क्यों बना नाक का सवाल?

Chandigarh News: हरियाणा में 3 नवंबर को हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. वहीं राजनीतिक दल पूरे जोर शोर से अपना प्रचार कर रहे हैं. आदमपुर सीट पिछले 55 साल से बिश्नोई परिवार के ही कब्जे में है. वहीं कहा जा रहा है कि इस बार यह कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा दोनों के लिए लिटमस टेस्ट साबित हो सकती है. वहीं कुलदीप बिश्नाई के कांग्रेस छोड़ने से यह सीट कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए नाक का सवाल बन गई है.

ये भी पढ़ें: दिल्लीवाले 31 अक्टूबर के पहले कर लें ये काम, वरना नहीं मिलेगी फ्री बिजली

बता दें कि कुलदीप बिश्नाई ने हुड्डा के साथ मतभेद की वजह से कांग्रेस छोड़ी थी. अब बिश्नोई भाजपा में शामिल हो गए हैं और अब अपने बेटे भव्य को भाजपा के टिकट से आदमपुर सीट से चुनाव लड़वा रहे हैं. 

वहीं हरियाणा में कांग्रेस की पूरी कमान हुड्डा के हाथ में है. यह पहला चुनाव है, जहां कांग्रेस ने यहां अपना जोर लगाना शुरू कर दिया है. इस चुनाव के लिए कांग्रेस ने अगस्त से ही प्रचार शुरू कर दिया था. 14 अगस्त को आजादी गौरव यात्रा के दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्डा आदमपुर पहुंचे थे और तीन गांवों में पैदल यात्रा की थी. वहीं इस यात्रा में पूर्व केंद्री मंत्री जय प्रकाश, पूर्व मंत्री और 6 बार के विधायक संपत सिंह और पूर्व विधायक राम निवास घोरेला भी इस यात्रा में शामिल हुए थे. 

वहीं इस सीट पर जाटों का दबदबा ज्यादा है. इसलिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस सीट को जिताने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. वहीं पहले बिश्नोई कांग्रेस में थे तो उनका ये भी मानना है कि उनकी वजह से भी बिश्नोई आदमपुर से जीत रहे थे. वहीं बिश्नोई गैर जाट समाज को जोड़ने के प्रयास करते हैं और अब वो भाजपा में शामिल हो गए हैं. इसलिए शायद ये सीट जीतना हुड्डा की नाक का सवाल बना गया है. 

हुड्डा बोले- भाजपा ने किया गुमराह
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आदमपुर उपचुनाव को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग सरकार से नाराज हैं, वो अपना वोट किसी और को देने की बजाय कांग्रेस प्रत्याशी को दें. हुड्डा ने इस बीच बीजेपी की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि आमजन को केवल और केवल इन्होंने गुमराह करने का काम किया है. ये जनता हितैषी एक भी फैंसला नहीं ले पाएं हैं. हुड्डा ने कहा कि गरीब की बात हो या किसान की, हर किसी का शोषण करने का काम इस सरकार ने किया है. हरियाणा में विधवाओं और बुजुर्गो की पेंशन काटने का काम इस सरकार ने किया है.

वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी जीत रही है. मैं खुद वहां होकर आया हूं. हमें 36 बिरादरी का जनसमर्थन मिल रहा है. वहां का हर वर्ग सरकार से दुखी है. वहीं कांग्रेस भारी बहुमत से जीत रही है. वहीं हुड्डा ने यहां जितनी भी जनसभाएं की हैं सभी में उन्होंने कहा है कि आप कांग्रेस का एक नहीं दो विधायक बनाएंगे. हुड्डा ने कहा कि जयप्रकाश की तो आप वोट देकर विधायक बनाएंगे, लेकिन में यहां अपने स्तर पर विकास करूंगा. 

कुल वोटर्स
इस सीट पर कुल 1 लाख 71 हजार 473 वोटर हैं. इनमें जाट समाज के 52 हजार, बिश्नोई समाज के 31 हजार, एससी समुदाय के करीब 30 हजार, बीसीए के 29 हजार, बीसीबी के 4 हजार 800, ब्राह्मण समाज के 5,700, अग्रवाल समाज के 5 हजार, पंजाबी 4 हजार और मुस्लिम समुदाय के 780 वोटर हैं. इनमें से बिश्नोई समाज के लोग तय करते हैं कि कौन जितेगा और कौन हारेगा?

बता दैं कि इस सीट पर बिश्नोई समाज से भव्य बिश्नोई भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं इस सीट से जाट समाज के 3 प्रत्याशी इस चुनाव में मैदान में हैं. जयप्रकाश कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. कुरड़ाराम नंबरदार INLD से और सत्येंद्र सिंह AAP के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. ये तीनों लोग जाट समुदाय है.