Haryana Band: किसानों ने बहादुरगढ़ में हाईवे किया जाम, वाहनों की कई किलोमीटर लगी लंबी लाइन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1737338

Haryana Band: किसानों ने बहादुरगढ़ में हाईवे किया जाम, वाहनों की कई किलोमीटर लगी लंबी लाइन

Farmer Protest Live: भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने आज हरियाणा बंद की शुरुआत कर दी है. जिसके चलते किसानों ने बहादुरगढ़ में हाईवे जाम कर दिया. इसके बाद हाईवे पर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई. 

Haryana Band: किसानों ने बहादुरगढ़ में हाईवे किया जाम, वाहनों की कई किलोमीटर लगी लंबी लाइन

Haryana Band Upadte: बहादुरगढ़: भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने आज हरियाणा बंद का ऐलान किया था. इसके मद्देनजर झज्जर जिले में पुलिस की पांच कंपनियां तैनात की गई हैं. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए केएमपी एक्सप्रेसवे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है. किसान संगठनों और खाप पंचायतों ने रेल और सड़क बंद की चेतावनी दी है. इधर डीएसपी अरविंद दहिया ने कहा कि किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था खराब नहीं होने दी जाएगी.

fallback

किसानों ने हवन कर हरियाणा बंद की हुई शुरुआत
आज केएमपी एक्सप्रेसवे पर मांडोठी टोल प्लाजा की दो लाइन में बैठकर किसानों ने हवन कर हरियाणा बंद की शुरुआत की. किसानों की हवन के बाद सड़क और रेल मार्ग रोकने की योजना है. किसान नेता रमेश दलाल का कहना है कि सोनीपत में मुनक नहर को भी उनके संगठन से जुड़े किसानों ने तोड़ा है. दिल्ली का पानी बंद कर दिया गया है. हरियाणा बंद के दौरान किसानों ने बहादुरगढ़ में हाईवे जाम कर दिया. इसके बाद हाईवे पर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई. जाम लगाने वालों में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. आमजन की परेशानी को देखते हुए पुलिस अधिकारी किसानों को समझाने में जुटे हैं. किसान नेता रमेश दलाल ने कहा है कि जब सरकार गांधीगिरी से नहीं मानी तो मजबूरन उन्हें यह रास्ता अपनाना पड़ा. 

ये भी पढ़ें: Haryana News: गुरुग्राम में BJP का 'मंथन', 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर तैयार हुई रणनीति

कई मांगों को लेकर आज सड़कों पर उतरे किसान 
एमएसपी लागू करने बृजभूषण शरण को गिरफ्तार करने, अधिग्रहीत की गई जमीनों का उचित मुआवजा देना, हरियाणा का अलग हाईकोर्ट बनाने, एसवाईएल का पानी देने समेत 25 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान आज सड़कों पर उतरे हैं.

बता दें कि सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक हरियाणा बंद रहेगा, इस दौरान फायर ब्रिगेड, पुलिस, एम्बुलेंस, बारात, बुजुर्ग और छोटे बच्चों के लिए छूट दी गई है. बंद के दौरान रेल और सड़क मार्ग बंद किया जाएगा. 

Input: Sumit Tharan