मुख्यमंत्री आवास के पास 4 डेयरियों को किया सील, प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1552257

मुख्यमंत्री आवास के पास 4 डेयरियों को किया सील, प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

फूसगढ़ गौशाला में जो गाय की मौत हुई है वह भी प्रशासन की वजह से हुई है. भूख प्यास की वजह से उनकी मौत हुई है. अब इनको यहां से पकड़ेंगे और रास्ते में ही छोड़ देंगे. 

मुख्यमंत्री आवास के पास 4 डेयरियों को किया सील, प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

करनालः हरियाणा के करनाल नगर निगम ने प्रेम नगर मुख्यमंत्री आवास के पास 4 डेयरियों को सील कर दिया है. वहीं लोगों ने आरोप लगाया कि जो आवारा पशु हैं उनको नगर निगम नहीं पकड़ता विरोध के बाद नगर निगम की टीम ने कुछ आवारा पशुओं को भी पकड़ा और गौशाला में छोड़ा जाएगा. नगर निगम अधिकारी सफाई व नालों को अवरूद्ध करने वाली प्रेम नगर के रिहायशी एरिया में स्थित 4 पशु डेयरियों को नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीम ने किया सील,  वहीं भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा.

तो वहीं, लोगों का कहना था कि पर्श नगर निगम के लोग जो चौक में पशु खड़े होते हैं उनको तो प्रशासन के लोग पकड़ते नहीं, लेकिन जहां पशु नहीं है उन पर कार्रवाई कर रहा है. उनको सील कर रहा है यह गलत है यहां से पशुओं को उठातेहै और आगे जाकर छोड़ देते हैं यह रोड मुख्यमंत्री मनोहर लाल के घर को जोड़ता है और इसी रोड़ के ऊपर मुख्यमंत्री का भी घर है, लेकिन यहां पर भी ऐसे ही हालात बनी हुई है. आवारा पशु खड़े रहते हैं.

गोबर सड़कों पर पड़ा हुआ और कई एक्सीडेंट हो चुके हैं. लोगों का कहना था कि फूसगढ़ गौशाला में जो गाय की मौत हुई है वह भी प्रशासन की वजह से हुई है. भूख प्यास की वजह से उनकी मौत हुई है. अब इनको यहां से पकड़ेंगे और रास्ते में ही छोड़ देंगे. वहीं, नगर निगम के अधिकारी मनदीप ने बताया कि यह मेरा एरिया है मैं आव पर आता-जाता रहता हूं और आजम ने कार्बन की अचार पशु तेरी को सील कर दिया गया है और पांच से छह आवार पशुओं को भी यहां से पकड़ा गया और सेक्टर- 6 गौशाला में छोड़ा जाएगा.

Trending news