NCR में प्रदूषण कम करने के लिए मनोहर लाल ने केंद्र सरकार से की ये मांग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1458895

NCR में प्रदूषण कम करने के लिए मनोहर लाल ने केंद्र सरकार से की ये मांग

हरियाणा में पानी की बचत के लिए 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना चलाई जा रही है. इस योजना पर पिछले साल 700 करोड़ रुपये लगा है. योजना के तहत धान की बिजाई नहीं करने वाले किसानों को ₹7000 प्रति एकड़ देते हैं तो उसमें भी 700 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई है, इन योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार सहयोग करें- मनोहर लाल

NCR में प्रदूषण कम करने के लिए मनोहर लाल ने केंद्र सरकार से की ये मांग

नई दिल्लीः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में हर नागरिक का स्वास्थ्य परीक्षण साल में कम से कम एक बार जरूर होना चाहिए. इसके लिए योजना तैयार कर ली गई है. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य परीक्षण नामक इस अनूठी योजना का शुभारंभ देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29 नवंबर, 2022 को अपने कुरुक्षेत्र दौरे के दौरान करेंगी. मनोहर लाल शनिवार को दिल्ली के हरियाणा भवन में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे.

बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि साल में हर नागरिक का स्वास्थ्य परीक्षण एक बार अवश्य होना चाहिए, ताकि उसके शरीर कि कोई भी व्याधि अगर प्रारंभिक दौर में है तो उसका भी पता लग जाए और व्यक्ति का समय पर इलाज हो जाए. व्यक्ति का किसी भी तरह का इलाज समय रहते होगा तो व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार होने से बच सके. उन्होंने कहा कि हरियाणा में यह योजना भी अपने आप में अनूठी योजना है जो देश में अभी तक किसी प्रांत में लागू नहीं हुई है.

ये भी पढ़ेंः जानिए केंद्रीय बजट में हरियाणा को क्या मिलेगी सौगात, CM की वित्तमंत्री से मुलाकात

उन्होंने कहा कि योजना को लागू करने के संबंध में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इस योजना को पहले चरण में ₹1, 80000 वार्षिक तक की आय वाले अंत्योदय परिवारों से शुरू करेंगे. प्रथम चरण में अंत्योदय परिवारों के सदस्यों के स्वास्थ्य का परीक्षण होगा और उसके बाद अगले चरण में इस योजना को यूनिवर्सल बनाकर सभी प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जाएगी.

बजट पूर्व बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री को दिए परामर्श

केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ केंद्रीय बजट पूर्व बैठक के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल की भांति बजट पूर्व सभी प्रदेशों के वित्त मंत्रियों से सुझाव लेने की परंपरा को जारी रखने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बधाई की पात्र हैं. मनोहर लाल ने कहा कि हमने भी उस बैठक में प्रदेश के विकास का विजन रखते हुए कई सुझाव दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः 1 लाख से अधिक युवाओं को स्किल्ड प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए भेजा जाएगा विदेश- CM मनोहर

तीन समर्पित कोष स्थापित करेगा हरियाणा, केंद्र भी बनाए तो बेहतर

मुख्यमंत्री ने कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा देश में तीसरे स्थान पर है और उसके साथ-साथ अब हम ईज ऑफ लिविंग की ओर आगे बढ़ रहे हैं. इसके लिए राज्य सरकार का 3 समर्पित कोष स्थापित करने का प्रस्ताव है और केंद्र को भी बनाने चाहिए जिसमें 1) हरित विकास उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए जलवायु एवं सतत विकास कोष. जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और प्रकृति के नुकसान, प्लास्टिक के प्रसार समेत प्रदूषण और कचरे के मामले में पृथ्वी, जिसकी हर संकट से जूझ रही है, नियमित आर्थिक गतिविधियों में इन चुनौतियों से निपटने के लिए मुख्यधारा की रणनीतियों की तत्काल आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि निर्णय-निर्धारण, निवेश और विकास को बढ़ाने हेतु विज्ञान और छात्रवृत्ति को जोड़ने के लिए विश्वविद्यालयों, अन्य शिक्षण संस्थानों तथा सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के आर्थिक उद्यमियों में वैज्ञानिक गतिविधि और छात्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने के लिए अनुसंधान एवं नवाचार कोष की स्थापना और (3) वेंचर कैपिटल फंड अर्थात उद्यमिता को बढ़ावा देने और विकासशील बाजार से जुड़ने के साथ-साथ वित्तीय सहायता देकर स्टार्टअप स्थापित करने में युवाओं की सहायता हेतु उद्यम पूंजी कोष. इस कोष से स्टार्ट-अप को मजबूत करने के लिए ज्ञान और प्रौद्योगिकी तक पहुंच की सुविधा भी मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः AAP को हो गई है पूरे देश में सरकार बनाने की गलतफहमी: मनोहर लाल

उन्होंने कहा कि उस कोष में से जब भी जिस प्रांत को आवश्यकता हो वह धनराशि ले सके. पिछले साल इस फंड के अंतर्गत जो एक लाख करोड़ रुपये की पूंजी का प्रावधान किया गया था, उसमें से 50 साल के लिए ब्याज मुक्त राशि देने की बात कही गई थी. उसमें से हरियाणा को भी ₹874 करोड़ मिला था, जो हमने हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर में निवेश किया है. इस पर भी हमने कहा है कि इस राशि को बढ़ाया जाए और योजना को चालू रखा जाए.

असफल cpsu की जमीन राज्यों को दी जाए

इसके अलावा जो cpsu असफल हुई हैं, उनकी जमीन जगह-जगह अलग-अलग प्रदेशों में स्थित है, उस जमीन की एक राशि निर्धारित करके प्रदेश सरकारों को दे दी जाए ताकि उस जमीन का सदुपयोग हो सके. उदाहरण के तौर पर पिंजौर की एचएमटी और गुरुग्राम की आईडीपीएल तथा एचआईएल की जमीन देने की मांग की है. अगर वह जमीन हमें मिलती है तो हम उस पर विकास के कार्य कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में खास ही नहीं अब आम लोग भी खरीद सकेंगे VIP नंबर, जानिए क्या होगी कीमत?

NCR में प्रदूषण कम करने को cng-png की सप्लाई बढ़ाने की रखी मांग

मुख्यमंत्री ने बताया कि एनसीआर में जितनी औद्योगिक इकाइयां है, जिनमें इंधन के तौर पर कोयला आदि जलाने से प्रदूषण फैलता है, इसलिए नेचुरल गैस, सीएनजी पीएनजी का उपयोग ज्यादा हो, इसके लिए हम सब्सिडी दे रहे हैं. नेचुरल गैस पर वैट का 50% दे रहे हैं, कैपिटल इन्वेस्टमेंट पर भी 30% ग्रांट दे रहे हैं. इसमें केंद्र सरकार भी सहयोग करें ताकि एनसीआर में पड़ने वाले क्षेत्र में हम प्रदूषण को कम कर सकें. इसी के साथ  सीएनजी और पीएनजी की सप्लाई बढ़ाने की मांग भी रखी गई है.

700 करोड़ का किसानों को दिया प्रोत्साहन

उन्होंने बताया कि हरियाणा में पानी की बचत के लिए 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना चलाई जा रही है. इस योजना पर पिछले साल 700 करोड़ रुपये लगा है. योजना के तहत धान की बिजाई नहीं करने वाले किसानों को ₹7000 प्रति एकड़ देते हैं तो उसमें भी 700 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई है, क्योंकि इसमें प्रदेश में एक लाख एकड़ धान को कम करके दूसरी विविधीकरण वाली फसलें उगाई गई है. इन योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार सहयोग करें.

ये भी पढ़ेंः देश का राजा CBI-ED का गलत इस्तेमाल कर रहा, सिसोदिया का PM मोदी पर निशाना

उन्होंने कहा कि अगला साल 'मिलेट ईयर' है, उसमें खासकर बाजरा हमारे यहां होता है और बाजरे का एमएसपी घोषित है, लेकिन बाजार का रेट कम होने के कारण हमने उसे भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया है जिसके अंतर्गत 2 वर्षों में लगभग 700 करोड रुपए खर्चा आया है. इसमें भी केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की गई है.