Haryana Crime: शराब के नशे में 50 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को पलवल अपराध जांच शाखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के दो अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी. इसके साथ ही उनसे पूछताछ करने के लिए अदालत से रिमांड मांगेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाठी-डंडों से पीटकर हत्या
पलवल अपराध जांच शाखा इंचार्ज मोहम्मद इलियास ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि 21 मई की रात बड़ौली गांव निवासी सुंदर नाम के व्यक्ति की ईंट-पत्थरों से हमला कर हत्या कर दी गई थी. जिस संबंध में चांदहट थाना पुलिस ने मृतक सुंदर के भाई रघुराज की शिकायत पर गांव बड़ौली निवासी चार नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसके बाद मुखबिर की सूचना के बाद सुंदर की हत्या करने वाले दो आरोपियों को सुलतापुर गांव से बड़ौली गांव जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया. 


ये भी पढ़ें- Vijay Colony Chaupal: 30 साल पुराना चौपाल बना कबाड़, प्रशासन बेसुध


नशे में किया मर्डर
मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें एसआई धर्मेंद्र, एएसआई मेहरचंद, लक्ष्मण, सिपाही रविंद्र व हेड कांस्टेबल अशोक को शामिल किया गया. टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुमीत व नरेश निवासी बड़ौली गांव बताया. इसके साथ ही आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदि हैं और नशा करने के लिए अक्सर सुंदर के पास जाते थे. 21 मई की रात को भी दोनों आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ सुंदर के पास खेतों में मिलने गए. वहां जाकर उन्होंने पहले गांजे का सेवन किया. उसके बाद उन्होंने सुंदर से शराब मंगाने की बात कही, जिसके बाद सुंदर ने शराब मंगा दी. लेकिन आरोपियों ने उस शराब को पीने के बाद दोबारा से शराब मंगाने की बात कही,  जिसपर सुंदर ने दोबारा शराब मंगाने से मना कर दिया. 


शराब मंगाने को लेकर हुई लड़ाई
शराब मंगाने की बात को लेकर सुंदर व आरोपियों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. झगड़े के दौरान आरोपियों ने मिलकर सुंदर पर ईंट व डंडों से हमला कर दिया, जिसके बाद सुंदर बेहोश हो गया. लेकिन आरोपी पकड़े जाने के डर से सुंदर को उसके कमरे के अंदर खींचकर ले गए और ईंट-डंडो से पीट-पीटकर उसको मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके फरार साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है.